आइये जानते है -

महालक्ष्मी व्रत पूजा विधि

महालक्ष्मी व्रत पूजा विधि

शुक्र, 22 सितंबर, 2023 - शुक्र, 6 अक्टूबर, 2023

–और इसकी पूजा 6 अक्टूबर को होगी 

मंदिर में जल चढ़ाये और दिन भर ब्रत रखेऔर  साम को इस तरह से व्रत करे 

सबसे पहले सुबह उठ कर स्नांन करे साफ़ बस्त्र पहने और 

उसके बाद 

फर्श में गाय के गोबर से चौक बनाये उस पर एक चौकी में सफ़ेद या लाल कपड़ा बिछा कर माँ को स्थापित करे 

उसके बाद 

 जल से फिर दूध से फिर उसके बाद पंचामृत से स्न्नान कराये 

अब माता को सिंदूर से फिर चन्दन से फिर हल्दी चाबल से तिलक लगाये 

अब माता को पुष्प चढ़ाये 

और माता को  नारियल  भेट चढ़ाये फिर अगरबत्ती और कलष  जलाये 

माँ से प्राथना करे

अब माँ को सिंगार चढ़ाये और उस के पाश्चात कथा पढ़े 

अब माँ को भोग लगाये 

और जो कुछ भी प्रशादअपने बनाया है माँ को अर्पण करे  और जब माँ की आरती करे

अब नारियल को तोड़ कर भोग लगा देऔर  पसद सब  को दे और आप खाये

गणेश जी की  story पढ़े

More Stories