Khan Sir Biography In Hindi : हेलो दोस्तों तो आज हम जानेंगे सभी विद्यार्थियों के पसंदीदा खान सर के बारे में जो अपने एक अलग तरीके से बच्चो को पढ़ते है|
Khan Sir Biography In Hindi | खान सर का जीवन परिचय, परिवार, उम्र, पेशा, नेटवर्थआदि
Table of Contents
खान सर का जीवन परिचय
नाम (Name) | फैज़ल खान (खान सर) |
उम्र (Age) | 29 वर्ष (2022) |
जन्म तिथि (Date of Birth) | दिसंबर 1993 |
जन्म स्थान (Birth Place) | गोरखपुर, उत्तरप्रदेश |
वर्तमान निवास (Current Residence) | पटना, बिहार |
पिता का नाम (Father Name) | ज्ञात नहीं |
माता का नाम (Mother Name) | ज्ञात नहीं |
शिक्षा (Education) | M.Sc |
पेशा (Profession) | शिक्षक |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
धर्म (Religion) | मुस्लिम |
खान सर का परिवार
खान सर के परिवार में उनके माता है पिता तथा उनके एक बड़े भाई है उनके पिताजी एक सेना अधिकारी रह चुके है जो की अब रिटायर हो चुके है उनके बड़े भाई भारतीय सेना में कमांडो के पद पर है लेकिन उनके माता पिता एवं उनके भाई का नाम की हमारे पास अभी जानकारी नहीं है |
खान सर कौन है ?
खान सर एक शिक्षक है जो की अपनी क्लासेस में स्टूडेंट को सभी जॉब परीक्षाओ की तैयारी करवाते है | बिहार में उनकी ऑफलाइन क्लासेस चलती है जिसमे हमेशा ही उनकी क्लास फुल रहती है और वे पूरे इंडिया के विद्यार्थियों को यूट्यूब के माध्यम से और उनकी App के द्वारा ऑनलाइन क्लास भी होती है इनका पढ़ने का अंदाज़ थोड़ी अलग होने के कारण सभी विद्यार्थियों के प्रिय शिक्षक है |
खान सर की कोचिंग की शुरुआत कैसे हुई?
खान सर ने स्कूल की पढाई उन्ही के जन्म स्थान से पूरी की है एवं इन्होने अपने कॉलेज की पढाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन (B.Sc) और वही से अपनी मास्टर डिग्री (M.Sc) कम्पलीट किये | खान सर ने NDA एग्जाम में पास हो गए थे लेकिन उनका मेडिकल टेस्ट सही नहीं था जिसके कारण उनका सिलेक्शन नहीं हुआ था |
आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण खान सर के दोस्त ने उनको कोचिंग पढ़ाने के लिए कोचिंग सेण्टर ले गए जहा पर उन्होंने पहले दिन सिर्फ 6 बच्चो को बस पढ़ाया था फिर धीरे धीरे बच्चो की संख्या बढ़ती गयी | खान सर के पढ़ाने का तरीका बहुत अच्छा रहा लेकिन उनके कोचिंग संचालक से कुछ अनबन होने के कारण फिर उन्होंने 2-3 और सेंट्रो में भी पढ़ाया है|
फिर उनके बाद उन्होंने खुद के खान रिसर्च सेण्टर की शुरुआत करी लेकिन उनकी पटना में कोई जान पहचान नहीं थी और वो गांव से जो आये हुए थे फिर उन्होंने पार्टनरशिप में कोचिंग चलाये तो 6 महीने में उनका सब बनता धार हो गया रहा जिसके कारण वो बहुत ही टेंशन में आ गए रहे लेकिन उन्होंने फिर खड़े हुए और इस बार उनके द्वारा पढ़ाये हुए बच्चो का भी सपोर्ट रहा फिर इन्होने धीरे धीरे इनकी कोचिंग क्लास बढ़ती गयी लेकिन कोरोना के कारण सब कुछ बंद हो गया फिर वही से खान सर की ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत हुई और आज उनके ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों से करोड़ो स्टूडेंट जुड़े हुए है |
खान सर नेटवर्थ (Khan Sir Networth)
खान सर की मंथली इनकम 10 लाख तक हो जाती है और 10 से ज्यादा की भी हो सकती है | उनकी नेटवर्थ की बात की जाये तो तक़रीबन 2 करोड़ या उससे ज्यादा की है |
FAQ
Q.1 खान सर कौन है ?
Ans. खान सर एक शिक्षक है जो विद्यार्थियों को ऑफलाइन कोचिंग व ऑनलाइन माध्यम से उनको कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी करवाते है |
Q.2 खान सर हिन्दू है या मुस्लिम ?
Ans. इस सवाल का जबाव खान सर खुद बोलते है की वो पहले हिंदुस्तानी है |
Q.3 खान सर कहा रहते है ?
Ans. खान सर अभी पटना बिहार में रहते है |
Q.4 खान सर की पत्नी का नाम क्या है ?
Ans. खान सर की अभी शादी नहीं हुई है |
आज इस आर्टिकल में हमने बात की Khan Sir के जीवन परिचय के बारे में।
उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तथा Khan Sir के बारे में आपको पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो अपने फॅमिली और दोस्तों में भी जरूर शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।
यह भी पढ़े :
Gagan Pratap Biography In Hindi
2 thoughts on “Khan Sir Biography In Hindi | खान सर का जीवन परिचय, परिवार, उम्र, पेशा, नेट वर्थ आदि ”