Hardik Pandya Biography in Hindi|हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय,करियर ,फैमिली,उम्र,रिकॉर्ड,विवाद,नेट वर्थ)

Hardik Pandya Biography in Hindi  : नमस्कार दोस्तों आज हम धमाकेदार आल राउंडर की बात करने जा रहे है जो की Ninth class fail है , हम बात कर रहे है हार्दिक पांड्या की जो अपने आल राउंड प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते है |

Hardik Pandya Biography in Hindi

Hardik Pandya Biography in Hindi (हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय ,करियर ,फैमिली,उम्र ,रिकॉर्ड ,विवाद ,नेट वर्थ)

Hardik Pandya Biography

नाम (Name)                                 हार्दिक पांड्या
उम्र (Age)                                      29 (2022 के अनुसार)
जन्म तिथि (Date Of Birth)       11 अक्टूबर 1993
जन्म स्थान (Birth Place)              सूरत , गुजरात
पिता का नाम (Father Name)         स्व. हिमांशु पांड्या
माता का नाम (Mother Name)        नलिनी पांड्या
शिक्षा (Education)                                        नवमी फेल
नागरिकता (Nationality)                                     भारतीय
धर्म (Religion)                                               हिन्दू
पेशा (Profession)               क्रिकेटर (आल-राउंडर)
बैटिंग (Batting)             राइट हैंड बैट्समैन
बोलिंग (Bowling)            राइट आर्म फास्ट मीडियम
जर्सी नंबर (Jersey No.)            33
टेस्ट डेब्यू (Test Debut)              26 जुलाई 2017 Vs Sri Lanka
वन डे डेब्यू (ODI Debut)                16 अक्टूबर 2016 Vs New Zealand 
टी-20 डेब्यू (T-20 Debut)              26 जनवरी 2016 Vs Australia 
आईपीएल डेब्यू (IPL Debut)          19 अप्रैल 2015 Vs RCB
Hardik Pandya Biography in hIndi

हार्दिक पांड्या परिवार (Hardik Pandya Family)

हार्दिक पांड्या की फैमिली में अभी उनकी माता है ,जबकि उनके पिता को दिल का दौरा पड़ने से 16 जनवरी 2021 को उनका निधन हो गया रहा | फैमिली की बात करे तो उनकी वाइफ और एक बेटा है , उनका बड़ा भाई क्रुणाल पांड्या और उनकी वाइफ और उनका एक बेटा भी है|

पिता का नामस्व. हिमांशु पांड्या
माता का नामनलिनी पांड्या
पत्नी का नामनताशा स्टेंकोविक पांड्या
बेटे का नाम     अगस्त्या पांड्या
भाई का नाम  क्रुणाल पांड्या
भाभी का  नामपंखुरी शर्मा पांड्या
Hardik Pandya Biography in Hindi

हार्दिक पांड्या क्रिकेट करियर (Hardik Pandya Cricket Career)

हार्दिक पांड्या और उनके भाई दोनों को क्रिकेट में अधिक रूचि होने के कारण उनके पिता ने सूरत छोड़ कर वडोदरा चले गए थे जहा पर उन्होंने  दोनों बेटो का स्कूल के साथ साथ किरण मोरे की क्रिकेट अकडमी में एडमीशन कर वा दिया रहा उन्होंने वही से अपने क्रिकेट के टेलेंट का प्रदर्शन दिखाना शुरू कर दिया रहा | पांड्या ने अपने क्लब क्रिकेट के लिए अकेले दम पर बहुत से मैच जितवाए है |

साल 2013 में उनका सिलेक्शन वडोदरा की रणजी टीम में हुआ | जिसमे उन्होंने अपना आल राउंड प्रदर्शन किया | लगातार अच्छे प्रदर्शन से उनको 2015 में आईपीएल में मुंबई  टीम ने बेस प्राइस 10 लाख में ख़रीदाहार्दिक ने 2015 अपने पहले ही आईपीएल सीजन में 9 मैच खेले जिनमे 180 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाये

अगले साल आईपीएल में हार्दिक बुरी तरह से फ़ैल हुए वे 11 मैचों में  मात्र 44 रन बस बनाये  और 3 विकेट मिले |लेकिन 2017 आईपीएल में वापसी करते हुए 35 की औसत से और 156.25 के स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाये साथ में 20 छक्के और 11 चौके भी लगाए थे| ऐसे ही उन्होंने अगले तीन सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया | 2022 आईपीएल में वो नयी टीम गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े और टीम के कप्तान चुने गए और उन्होंने अपनी टीम को विजेता बनाया इस सीजन में हार्दिक ने 15 मैचों में 487 रन और 8 विकेट लिए |

Hardik Pandya IPL Stats

Match107
 Inn    100
Runs1963
Avg30.2
SR147.59
HS91
50s8
100s 0
4s146
6s           110
Hardik Pandya Biography in Hindi

हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल करियर (Hardik Pandya International Career )

साल 2016 में टीम इंडिया को एक फ़ास्ट बोलिंग आल राउंडर हार्दिक पांड्या के रूप में मिला | हार्दिक ने  अपने पहले टी-20 डेब्यू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट लिए |ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  3 मैचों की सीरीज में उनकी एक मैच में भी बैटिंग नहीं आयी लेकिन उन्होंने बोलिंग से सीरीज में 3 विकेट लिए |

      इसी वर्ष अक्टूबर में उन्होने नूज़ीलैण्ड के खिलाफ अपना ODI डेब्यू करा जिसमे  उन्होंने 3 विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच भी हुए ODI में उनका 92 सर्वाधिक स्कोर है लेकिन उनकी बेस्ट इनिंग 76 रन 43 बालो में पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे जिसमे वो रन आउट हुए थे जिसमे इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हार गया रहा|

वर्ष 2017 में हार्दिक का  टेस्ट डेब्यू  भी हुआ जिसमे उन्होंने पहली ही इनिंग में श्रीलंका के खिलाफ फिफ्टी जड़ी और सीरीज के 3rd टेस्ट में अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी जड़ी |

Hardik Pandya International stats

FormatTestODIT-20
Match116668
Inn184849
Runs5321386867
Avg31.233.8024.8
SR73.89115.60145.47
HS1089251
50s481
100s100
4s6810561
6s125447
Hardik Pandya Biography in Hindi

हार्दिक पांड्या विवाद

इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल कारन जोहर के शो कॉफी विथ करण में  हार्दिक के द्वारा उसमे दिए गयी कुछ आपत्तिजनक बातों के कारण उन्हें BCCI के द्वारा निलंबित कर दिया गया रहा हलाकि निलम्बन जल्दी हट गया रहा लेकिन उनको टीम इंडिया की तरफ से नूज़ीलैड सीरीज में जाने नहीं मिला रहा

हार्दिक पांड्या रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या एक टी-20 मैच में 4 विकेट लेने वाले और 30 से अधिक रन बनाने वाले प्रथम भारतीय है |

साथ ही पहले ही ODI में   Man Of The Match बनने वाले चौथे भारतीय खिलाडी बने |

हार्दिक ने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले प्लेयर भी है और वे बतौर कप्तान टीम को आईपीएल जीतने वाले पहले आल राउंडर है|

हार्दिक पांड्या नेटवर्थ ( Hardik Pandya Net Worth )

हार्दिक पांड्या की नेट वर्थ 10 मिलियन डॉलर से ज्यादा की मानी जा रही है|

Q&A :

Q.Hardik pandya ki wife kaun hai ?

Ans : Hardik Pandya की वाइफ का नाम नताशा स्टानकोविक है|

Q.हार्दिक पंड्या की शादी कब हुई थी ?

Ans : हार्दिक पंड्या ने Lockdown 2020 के दौरान नतासा स्टेनकोविक से शादी की थी। तथा शादी की घोषणा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 31 मई 2020 को की है

Q.हार्दिक पांड्या की पत्नी किस देश की है ?

Ans : हार्दिक पंड्या की वाइफ नतासा स्टेनकोविक सर्ब‍िया की रहने वाली है।

Q. Hardik Pandya Age Kitni Hai ?

Ans : 29 (2022 के अनुसार)

आज इस आर्टिकल में हमने बात की Hardik Pandya के जीवन परिचय के बारे में।

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तथा Hardik Pandya के बारे में आपको पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो अपने फॅमिली और दोस्तों में भी जरूर शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।

क्रिकेटर की बायोग्राफी पढ़ने के लिए आप डायरेक्ट Cricketer Biography कैटेगरी पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़े :

2 thoughts on “Hardik Pandya Biography in Hindi|हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय,करियर ,फैमिली,उम्र,रिकॉर्ड,विवाद,नेट वर्थ)”

Leave a Comment

आइये जानते है iQOO के Z9 Turbo फोन के बारे में कीमत जान करके हो जाओगे हैरान। Vivo लेके आ चुका हैं अपना होश उड़ाने वाला फोन Xiaomi 14 Civi पाए अब 3 हजार सस्ता सेल शुरू खत्म हुआ इंतजार अब जल्द आ रहा है Panchayat Season 4 Panchayat Season 3 के हैरान करने वाले फैक्ट