Mangesh Shinde Biography In Hindi | मंगेश शिंदे का जीवन परिचय, एजुकेशन, परिवार, करियर, नेटवर्थ

Mangesh Shinde Biography In Hindi : हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले है मंगेश शिंदे की | जो कि यूट्यूबर है साथ ही वे एक बिज़नेसमैन भी है | यदि आपको मंगेश के शुरुआती जीवन से उनके बिज़नेसमैन बनने का सफर जानना है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े |

Mangesh Shinde Biography In Hindi
Mangesh Shinde Biography In Hindi

Mangesh Shinde Biography In Hindi || Mangesh Shinde Biography || मंगेश शिंदे का जीवन परिचय, एजुकेशन, परिवार, करियर, नेटवर्थ

मंगेश शिंदे का जीवन परिचय (Mangesh Shinde Biography In Hindi)

नाममंगेश शिंदे
उम्र
जन्मतिथि
जन्मस्थानऔरंगाबाद, महाराष्ट्र
शिक्षाग्रेजुएट (इंजीनिरिंग)
कॉलेज का नाम          इंदिरा कॉलेज ऑफ़ इंजीनीरिंग एंड मैनेजमेंट
पेशायूट्यूबर, इंटरप्रेन्योर
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
Mangesh Shinde Biography In Hindi

मंगेश शिंदे एजुकेशन

मंगेश शिंदे ने 8th क्लास तक की पढ़ाई औरंगाबाद के एक स्कूल से की थी | उसके बाद उनकी फैमिली पुणे शिफ्ट हो गयी थी जिससे उनकी आगे की पढ़ाई पुणे से ही हुयी है | मंगेश शिंदे ने इंदिरा कॉलेज ऑफ़ इंजीनीरिंग एंड मैनेजमेंट कॉलेज से इंजीनिरिंग की है जो कि पुणे महाराष्ट्र में है | 

मंगेश शिंदे का परिवार

मंगेश शिंदे के परिवार में उनके माता पिता और एक बहन है | मंगेश शिंदे के पिता एक कंपनी में जॉब किया करते थे | मंगेश की बहन भी यूट्यूब चैनल को मैनेज करती है जिसका नाम Deepika’s Kitchen नाम है |

  • पिता का नाम           Mr. शिंदे
  • माता का नाम          सुमन शिंदे
  • बहन का नाम          दीपिका शिंदे

मंगेश शिंदे का शुरुआती जीवन

मंगेश शिंदे का जन्म महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में हुआ था उन्होंने अपनी शुरुआती पढाई औरंगाबाद के स्कूल से की, लेकिन उनका परिवार पुणे शिफ्ट हो गया जहा पर उन्होंने 9th क्लास से अपनी इंजीनिरिंग तक की पढ़ाई पुणे से ही कम्पलीट की | जब मंगेश ने अपने पिता से बोला की उन्हें बिज़नेस करना है तो उनके पिता ने मना कर दिया रहा क्योकि उनके पिता मंगेश को पढ़ लिख कर एक अच्छी जॉब करने के लिए बोलते रहे |

मंगेश को कुछ बड़ा ही करना रहा जिसके कारण वे 9-10th क्लास से ही बिज़नेसमैन के सेमिनार्स और उनके इवेंट में जाने लगे थे जिससे वो ये जान सके की बिज़नेसमैन करते क्या है | मंगेश जब अपनी कॉलेज की पढाई कर रहे थे तब उन्होंने फ्लावर का काम भी स्टार्ट किया रहा उसके बाद उन्होंने कार बेचने जैसे जॉब भी की है |

मंगेश शिंदे का करियर

मंगेश शिंदे के इंजीनिरिंग का जब तीसरा साल चल रहा था तो उन्हें उनके दोस्त ने बताया था की यूट्यूब पर वीडियो डालकर भी पैसा मा है जिसके बाद उन्होंने यूट्यूब पर चैनल बनाया जिसमे वे वीडियो अपलोड करने लगे थे उन्होंने 50 के ऊपर वीडियो अपलोड कर ली थी लेकिन उनका यूट्यूब चैनल से कॉपीराइट इशू की वजह से उनकी वीडियो व चैनल डिलीट कर दिया गया था | ऐसे ही उन्हें ज्यादा नॉलेज न होने के कारण शुरुआत में उनके बहुत से चैनल डिलीट हुए थे |

             मंगेश की इंजीनिरिंग के फाइनल ईयर के एग्जाम होने के बाद उन्हें एक अच्छी कंपनी में जॉब लग गयी थी जिसके बाद वे यूट्यूब पर महीने में एक वीडियो ही डाल पाते थे | धीरे धीरे जॉब के साथ उन्होंने यूट्यूब पर महीने में 2-3 वीडियो डालना स्टार्ट किया | जब उनके यूट्यूब चैनल में व्यूज आने लगे तो उन्होंने टीम बना कर यूट्यूब पर काम करना शुरू कर दिया | मंगेश ने टीम के साथ मिलकर और भी यूट्यूब चैनल बना लिए जिसके लिए उन्होंने एक अलग से ऑफिस बनाया जिसमे वे यूट्यूब की वीडियो बनाना, एडिटिंग, स्क्रिप्ट लिखना सभी काम ऑफिस में करने लगे |

              मंगेश शिंदे Willstarmedia और Blueeyeentertainment के Founder & CEO है | साथ ही वे Resolutionstudios के CoFounder भी है |

            मंगेश शिंदे के यूट्यूब पर 5-6 यूट्यूब चैनल्स है | जिसमे The WillPower Star में उनके सबसे ज्यादा 25 लाख के करीब सब्सक्राइबर है | साथ ही उनके चैनल FactStar चैनल में भी 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर  है |

मंगेश शिंदे नेटवर्थ

मंगेश शिंदे की नेटवर्थ अभी हमे ज्ञात नहीं है जब भी ज्ञात होगी हम अपडेट करेंगे |

आज इस आर्टिकल में हमने बात की मंगेश शिंदे के जीवन परिचय के बारे में।

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तथा Mangesh Shinde के बारे में आपको पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो अपने फॅमिली और दोस्तों में भी जरूर शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।

यूट्यूबर की बायोग्राफी पढ़ने के लिए आप डायरेक्ट Youtubers Biography कैटेगरी पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़े :

2 thoughts on “Mangesh Shinde Biography In Hindi | मंगेश शिंदे का जीवन परिचय, एजुकेशन, परिवार, करियर, नेटवर्थ”

Leave a Comment

आइये जानते है iQOO के Z9 Turbo फोन के बारे में कीमत जान करके हो जाओगे हैरान। Vivo लेके आ चुका हैं अपना होश उड़ाने वाला फोन Xiaomi 14 Civi पाए अब 3 हजार सस्ता सेल शुरू खत्म हुआ इंतजार अब जल्द आ रहा है Panchayat Season 4 Panchayat Season 3 के हैरान करने वाले फैक्ट