Tech Burner Biography In Hindi | श्लोक श्रीवास्तव का जीवन परिचय, एजुकेशन, परिवार, करियर, नेटवर्थ

Tech Burner Biography In Hindi : श्लोक श्रीवास्तव जो की एक यूट्यूबर है जिन्हे हम टेक बर्नर के नाम से जानते है वे टेक चीज़ो को सिंपल और मजेदार बनाकर हमे यूट्यूब के माध्यम से उनकी जानकारी देते है |

Tech Burner Biography In Hindi
Tech Burner Biography In Hindi

Tech Burner Biography In Hindi | श्लोक श्रीवास्तव का जीवन परिचय, एजुकेशन, परिवार, करियर, नेटवर्थ

श्लोक श्रीवास्तव का जीवन

नामश्लोक श्रीवास्तव
उम्र 27 वर्ष  (2022)
जन्म तिथि       3 दिसंबर 1995
जन्म स्थान        दिल्ली
शिक्षाGraduate (B.Tech)
कॉलेज नामSRM Institude of Technology, Channai 
पेशा यूट्यूबर
हाइट5 फ़ीट 7 इंच
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
Tech Burner Biography In Hindi

श्लोक श्रीवास्तव का एजुकेशन

श्लोक श्रीवास्तव ने अपनी स्कूल की पढाई दिल्ली पब्लिक स्कूल दिल्ली से पूरी की है | उन्होंने IIT कॉलेज में एडमिशन के लिए एग्जाम दिया था लेकिन जिसमे वो सफल नहीं हुए जिसके बाद उन्होंने चेन्नई के कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की | उन्होंने SRM Institude of Science and Technology, channai से B.Tech किया है | जिसके बाद उन्हें  8 लाख रूपए साल का पैकेज भी मिला था लेकिन उन्होंने वो छोड़ कर यूट्यूब को बतौर करियर चुना |

श्लोक श्रीवास्तव का परिवार

श्लोक श्रीवास्तव के परिवार में उनके माता पिता और एक बहन है | उनके फैमिली के सदस्यों के नामों की जानकारी प्राप्त नहीं हुयी है जब भी होगी हम अपडेट करेंगे | 

श्लोक श्रीवास्तव का करियर

श्लोक श्रीवास्तव की यूट्यूबर बनने की शुरुआत उनके कॉलेज के समय से हुयी थी | श्लोक ने इंजीनिरिंग के साथ एक यूट्यूब चैनल बनाया था जिसमे श्लोक मोबाइल से रेलेटेड जो भी दिक्कत यूजर को आती थी उससे रेलेटेड वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करते थे जिससे लोगो की हेल्प हो सके | |

             धीरे धीरे उनके चैनल में व्यूज 100 तक जाने लगे और उनके कमेंट सेक्शन में लोगो ने कमेंट करके भी बताया की उनकी प्रॉब्लम सॉल्व हो रही है जिससे श्लोक को मोटिवेशन मिला और वे इसी प्रकार वीडियो बनाते गए | वे शुरुआत में सभी वीडियो इंग्लिश में बनाते थे | और 2-3 साल बाद उनके चैनल में 2000 सब्सक्राइबर हुए साथ ही उनका कॉलेज भी कम्पलीट हो गया |

            उन्हें कॉलेज की तरफ से 8 लाख रूपए साल की जॉब का पैकेज भी मिला था लेकिन वे पैकेज छोड़ कर यूट्यूब पर ही काम करने का निर्णय लिए क्युकी उन्हें वीडियोस बनाने में अच्छा लगता था और उनसे ऑडियंस भी जुड़ने लगी थी | लेकिन उनके फैमिली में यूट्यूब के बारे में कुछ पता नहीं था जिन्हे मनाने में श्लोक को थोड़ा टाइम लगा लेकिन उन्होंने अपने पेरेंट्स को मना लिया और फुल टाइम यूट्यूब पर काम करना शुरू कर दिया |

                समय के साथ साथ उनके सब्सक्राइबर भी बढ़ने लगे और उनकी यूट्यूब से इनकम भी आनी शुरू हो गयी थी जिसके बाद उन्होंने एक किराये से रूम लेकर वहाँ पर वीडियोस बनाने लगे लेकिन कुछ दिनों बाद मकान मालिक ने रूम खाली करवा दिया था जिसके बाद उन्होंने खुद अपना स्टूडियो बनाने की शुरुआत की और आज उनका स्टूडियो इंडिया के टॉप स्टूडियो में से एक है | श्लोक ने एक इंटरव्यू में भी बताया है कि उनकी 1 महीने की कमाई करोड़ो में है |

श्लोक श्रीवास्तव नेटवर्थ

टेक बर्नर श्लोक श्रीवास्तव की नेट वर्थ की बात करे तो इनकी एक महीने में 1 करोड़ रूपए या उससे ज्यादा की इनकम हो जाती है जबकि इनकी नेटवर्थ 20 करोड़ रूपए से ज्यादा है |

FAQ

Q. टेक बर्नर कौन है ?

Ans: टेक बर्नर श्लोक श्रीवास्तव है टेक बर्नर उनके यूट्यूब चैनल का नाम है जिसमे उनके 10 मिलियन सब्सक्राइबर होने वाले है |

Q. श्लोक श्रीवास्तव कौन है ?

Ans: श्लोक श्रीवास्तव एक यूट्यूबर है जिनका चैनल का नाम Tech Burner है |

Q. टेक बर्नर की मंथली इनकम कितनी है ?

Ans: टेक बर्नर एक महीने में तक़रीबन 5-10 करोड़ रूपए तक कमाते है |

Q. टेक बर्नर ने कहा पढाई की है ?

Ans: टेक बर्नर ने स्कूल की पढाई दिल्ली के DPS स्कूल से की है और उन्होंने B.Tech चेन्नई के SRM Institude of Technology कॉलेज से किये है |

आज इस आर्टिकल में हमने बात की टेक बर्नर के जीवन परिचय के बारे में।

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तथा Tech Burner के बारे में आपको पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो अपने फॅमिली और दोस्तों में भी जरूर शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।

क्रिकेटर की बायोग्राफी पढ़ने के लिए आप डायरेक्ट Youtubers Biography कैटेगरी पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़े :

आइये जानते है iQOO के Z9 Turbo फोन के बारे में कीमत जान करके हो जाओगे हैरान। Vivo लेके आ चुका हैं अपना होश उड़ाने वाला फोन Xiaomi 14 Civi पाए अब 3 हजार सस्ता सेल शुरू खत्म हुआ इंतजार अब जल्द आ रहा है Panchayat Season 4 Panchayat Season 3 के हैरान करने वाले फैक्ट