Sanju Samson Biography In Hindi | संजू सेमसन का जीवन परिचय, फैमिली, शिक्षा, करियर, नेटवर्थ

Sanju Samson Biography In Hindi : संजू सेमसन एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ है जो की खड़े खड़े लम्बे छक्के मरने में माहिर है | संजू सेमसन के शुरुआती जीवन से उनके क्रिकेटर बनने तक का सफर आज हम इस आर्टिकल द्वारा आपसे शेयर करेंगे |

Sanju Samson Biography In Hindi
Sanju Samson Biography In Hindi

Sanju Samson Biography In Hindi || Sanju Samson Networth || Sanju Samson IPL Debut || Sanju Samson IPL Team

संजू सेमसन का जीवन परिचय

नामसंजू सेमसन
उम्र28 वर्ष (2022)
जन्म तिथि11 नवम्बर 1994
जन्म स्थानपुल्लुविला, त्रिवन्द्रुम, केरल
शिक्षाग्रेजुएट (BA)
कॉलेजमार इवानिओस कॉलेज, तिरुवनंतपुरम
पेशाक्रिकेटर (विकेटकीपर)
बैटिंगराइट हैंड बैट्समैन
नागरिकताभारतीय
धर्मईसाई
टेस्ट डेब्यू  अभी नहीं हुआ है
वन डे डेब्यू23 जुलाई 2021 Vs श्रीलंका
टी-20 डेब्यू 19 जुलाई 2015 Vs ज़िम्बाब्वे
आईपीएल डेब्यू14 अप्रैल 2013 Vs किंग्स XI पंजाब
Sanju Samson Biography In Hindi

संजू सेमसन फैमिली

  • संजू सेमसन के परिवार में उनके माता पिता और एक भाई है साथ ही संजू की शादी भी हो चुकी है | संजू सेमसन के पिता जी दिल्ली पुलिस में पुलिस कांस्टेबल थे |
  • पत्नी का नाम                            चारुलता सेमसन
  • पिता का नाम                           सेमसन विश्वनाथ
  • माता का नाम                           लीजि विश्वनाथ
  • भाई का नाम                            सैली सेमसन

संजू सेमसन की शिक्षा

संजू सेमसन ने अपनी पूरी शिक्षा केरल से ही प्राप्त की है वे शुरुआत में आईपीएस अफसर बनना चाहते थे | उन्होंने अपने कॉलेज की पढाई मार इवानिओस कॉलेज, तिरुवनंतपुरम से BA की डिग्री प्राप्त की है |

संजू सेमसन करियर

संजू सेमसन ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 17 साल के होने के कुछ ही दिन पहले कर लिया रहा | उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2011-12 में 3 नवंबर 2011 को विदर्भ के खिलाफ अपना डेब्यू किया जिसमे वे मात्र 3 रन बना सके | संजू सेमसन ने अगले रणजी सीजन 2012-13 में अच्छा प्रदर्शन किया | उन्होंने लीग के पहले ही मैच की 1st इनिंग में 127 रन बनाये और दूसरी इनिंग में 30 रन का योगदान दिया | संजू ने इस सीजन 5 मैच खेलकर 377 रन बनाये जिसमे उन्होंने 2 सेंचुरी भी लगायी थी |

               संजू सेमसन ने विजय हाज़रे ट्रॉफी 2012 में अपना लिस्ट A करियर का डेब्यू 23 फरवरी 2012 को आंध्रप्रदेश के खिलाफ किया जिसमे संजू ने 41 रनो की पारी खेली | उन्होंने इस सीजन 3 मैच खेले जिसमे कुल 69 रन बनाये |

      संजू सेमसन ने अपना domestic टी-20 डेब्यू सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी से 16 अक्टूबर 2011 को हैदराबाद के खिलाफ किया जिसमे वे 3 रन बनाकर रनआउट हुए और उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला जिसमे वो सिर्फ 6 रन बस बनाये |

            संजू सेमसन का U-19 वर्ल्ड कप के लिए साल 2014 में टीम में सेलेक्ट किये गए जिसमे उन्होंने पहले U-19 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 68 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली | सेमसन ने दूसरे मैच में Papua New Guinea के खिलाफ मात्रा 48 गेंदो में 85 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए | संजू सेमसन इस U-19 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये थे और टूर्नामेंट में छक्के मरने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे | संजू ने 6 मैचों में 267 रन बनाये और 12 छक्के लगाए |

संजू सेमसन का आईपीएल करियर

संजू सेमसन को 2012 में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में लिया संजू सेमसन मात्र 17 साल के थे जब उन्होंने आईपीएल टीम में जगह बना ली थी लेकिन उन्हें पूरे सीजन खेलने का मौका नहीं मिला | साल 2013 आईपीएल में उन्हें राजस्थान ने खरीदा और उन्होंने अपना डेब्यू 14 अप्रैल 2013 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ किया जिसमे उन्होंने नाबाद 27 रन बना कर टीम की जीत में योगदान दिया | इस सीजन संजू ने 11 मैच खेलकर 206 रन बनाये |

         2014-15 आईपीएल भी संजू सेमसन ने राजस्थान की तरफ से ही खेला जिनमे उन्होंने कुछ शानदार परिया भी खेली | 2016 आईपीएल में वे दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में शामिल हुए | आईपीएल 2016 ने उन्हीने दिल्ली की तरफ से 14 मैचों 291 रन बनाये | 2017 में भी वे दिल्ली टीम का हिस्सा रहे और इसी साल उन्होंने अपनी पहली आईपीएल सेंचुरी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ जड़ी | इस सीजन उन्होंने 14 मैचों में 386 रन बनाये |

           2018 आईपीएल में वे फिर से राजस्थान रॉयल्स से जुड़े | और इस सीजन उन्होंने 15 मैच खेल कर 441 रन बनाये | 2019 आईपीएल में उनकी दूसरी आईपीएल सेंचुरी राजस्थान की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनायीं जिसमे उन्होंने 55 बालों में नाबाद 102 रन बनाये | आईपीएल 2020 में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा और 2021 IPL में उन्होंने अपनी तीसरी आईपीएल सेंचुरी जड़ी जिसमे उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 119 रन बनाये थे | आईपीएल 2022 में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को फाइनल तक ले गए जहा पर उन्हें फाइनल में गुजरात टाइटनस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा |

Sanju Samson IPL Stats

Match138
Innings134
Runs3526
HS119
AVG29.14
SR135.70
50s17
100s3
4s279
6s158
Sanju Samson Biography In Hindi

संजू सेमसन का इंटरनेशनल करियर

संजू सेमसन में टीम इंडिया में 2015 में जगह बना ली थी जहा पर उन्होंने अपने टी-20 का डेब्यू 19 जुलाई 2015 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ किया जिसमे उन्होंने 24 गेंदो में 19 रन बनाये थे | इसके बाद वे टीम से बाहर कर दिए गए  | संजू ने आईपीएल में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रख कर 2021 में ODI टीम में जगह बनायीं उन्होंने अपना वन डे डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ 23 जुलाई 2021 में किया जिसमे उन्होंने 46 रनो की पारी खेली | आने वाले समय में संजू सेमसन टीम इंडिया के लिए एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज साबित हो सकते है |

Sanju Samson International Stats

FormatTestODIT20
Match716
Innings615
Runs176296
HS5477
AVG44.0021.14
SR101.15135.16
50s11
100s00
4s1123
6s1113
Sanju Samson Biography In Hindi

संजू सेमसन नेटवर्थ (Sanju Samson Networth)

संजू सेमसन की नेटवर्थ तक़रीबन 10  मिलियन डॉलर करीब है जो की इंडियन रूपीस में लगभग 80 करोड़ रूपए है |

FAQ

Q. संजू सेमसन कितने साल के है ?

Ans: संजू सेमसन वर्ष 2022 के अनुसार 28 साल के है |

Q. Sanju Samson IPL debut

Ans: संजू सेमसन ने अपना IPL डेब्यू 14 अप्रैल 2013 को राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ किया रहा |

आज इस आर्टिकल में हमने बात की संजू सेमसन के जीवन परिचय के बारे में।

Q : Sanju Samson IPL Team

Ans : Rajasthan Royals

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तथा Sanju Samson के बारे में आपको पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो अपने फॅमिली और दोस्तों में भी जरूर शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।

क्रिकेटर की बायोग्राफी पढ़ने के लिए आप डायरेक्ट Cricketer Biography कैटेगरी पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़े :

2 thoughts on “Sanju Samson Biography In Hindi | संजू सेमसन का जीवन परिचय, फैमिली, शिक्षा, करियर, नेटवर्थ”

Leave a Comment

आइये जानते है iQOO के Z9 Turbo फोन के बारे में कीमत जान करके हो जाओगे हैरान। Vivo लेके आ चुका हैं अपना होश उड़ाने वाला फोन Xiaomi 14 Civi पाए अब 3 हजार सस्ता सेल शुरू खत्म हुआ इंतजार अब जल्द आ रहा है Panchayat Season 4 Panchayat Season 3 के हैरान करने वाले फैक्ट