Anubhav Dubey Biography In hindi | अनुभव दुबे का जीवन परिचय, फैमिली, करियर, इनकम, नेट वर्थ आदि | Chai Sutta Bar

Anubhav Dubey Biography In hindi : आज हम एक ऐसे लड़के के बारे में आपको बताएँगे जिसमे महज 5-6 सालो में अपना देश में नाम बना लिया है साथ ही करोड़ो का बिज़नेस भी खड़ा किया है वो भी चाय के बिज़नेस से |

Anubhav Dubey Biography In hindi

Anubhav Dubey Biography In hindi || Chai Sutta bar Biography in Hindi || Chai Sutta Bar अनुभव दुबे का जीवन परिचय, फैमिली, करियर, इनकम, नेट वर्थ आदि | Chai Sutta Bar

अनुभव दुबे का जीवन परिचय

नाम (Name) अनुभव दुबे
उम्र (Age)   26
जन्म तिथि (Date Of Birth) 1996
जन्म स्थान (Birth Place)रीवा,मध्यप्रदेश
स्कूल नाम (School Name) महर्षि विद्या मंदिर
कॉलेज नाम (College Name)Renaissance College Of Commerce And Management
शिक्षा (Education)     ग्रेजुएट
पेशा (Profession)  व्यवसायी (Entrepreneur)
नागरिकता (Nationality)  भारतीय
धर्म (Relilgion)      हिन्दू
Anubhav Dubey Biography In hindi

अनुभव दुबे कौन है? (Who is Anubhav Dubey)

चाय सुट्टा बार अपने नाम तो सुना ही होगा और अपने वह की चाय भी पी होगी, हां मैंने भी पी है लेकिन आपको मालूम है चाय सुट्टा बार के फाउंडर कौन है? अनुभव दुबे जो की अभी 26 साल के है और उन्होंने अपनी 20 की उम्र में उन्होंने अपनी चाय की दुकान ओपन की जिसका नाम चाय सुट्टा बार रहा था और वो चाय कुल्हड़ में देते थे तब से अब तक उन्होंने 190 से ज्यादा शहरों में 400 से अधिक उनके आउटलेट चल रहे है |

अनुभव दुबे का परिवार (Anubhav Dubey Family)

अनुभव दुबे की फैमिली में उनके दादा दादी , माता पिता ,और उनकी एक बहन है |

  • पिता का नाम      सुनील दुबे
  • माता का नाम      ममता दुबे 

CHAI SUTTA BAR अनुभव दुबे के चाय के बिज़नेस की शुरुआत :

अनुभव दुबे जो की रीवा के रहने वाले है उनकी स्कूल की पढाई रीवा के महर्षि विद्या मंदिर स्कूल से पूरी हुयी है |

उसके बाद वो कॉलेज की पढाई के लिए इंदौर चले गए जहा पर उन्होंने Renaissance College Of Commerce And Management से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया |

ग्रेजुएशन के बाद इनके माता-पिता ने अनुभव को दिल्ली भेज दिया जहा पर वो UPSC एग्जाम की तैयारी के लिए गए हुए थे लेकिन इनके मन में कुछ और ही करने का मन था जिसके कारण ये वापस इंदौर में आकर ही बिज़नेस करने की सोचते है |

अनुभव और उनके दोस्त ने सोचा की वो कोन सा बिज़नेस शुरू किया जाए तो उन्होंने शहर में जगह जगह जाकर देखने लगे ढूंढ़ने लगे तो फिर उन्होंने चाय का आईडिया आया उन्होंने चाय की दुकान खोली जिसमे उन्ही के द्वारा सब कुछ डेकोरेट किया गया रहा और उन्ही ने दुकान को चाय सुट्टा बार नाम दिया|

अब बात आती है मार्केटिंग की जिसकी वजह से उनका बिज़नेस इतना बढ़ा है | इसमें अनुभव के दोस्त ग्रुप बना कर भीड़ वाले एरिया में चाय सुट्टा बार की बातें किया करते थे जिसके कारण लोगो ने भी नाम सुना और उनको भी लगा की चलो चाय सुट्टा बार में चाय पी जाए ऐसे ही धीरे धीरे बढ़ते हुए इनके बिज़नेस में इतनी ग्रोथ हुयी है |

अनुभव दुबे नेटवर्थ (Anubhav Dubey Net Worth)

अनुभव दुबे के बिज़नेस चाय सुट्टा बार का टर्न ओवर 100 करोड़ से भी ज्यादा है और इनकी महीने की इनकम 50 लाख से ज्यादा है |

आज इस आर्टिकल में हमने बात की Anubhav Dubey (Chai Sutta bar) के जीवन परिचय के बारे में।

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तथा Anubhav Dubey (Chai Sutta bar) के बारे में आपको पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो अपने फॅमिली और दोस्तों में भी जरूर शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।

यह भी पढ़े :

आइये जानते है iQOO के Z9 Turbo फोन के बारे में कीमत जान करके हो जाओगे हैरान। Vivo लेके आ चुका हैं अपना होश उड़ाने वाला फोन Xiaomi 14 Civi पाए अब 3 हजार सस्ता सेल शुरू खत्म हुआ इंतजार अब जल्द आ रहा है Panchayat Season 4 Panchayat Season 3 के हैरान करने वाले फैक्ट