Prabhas Biography In Hindi

Prabhas Biography In Hindi

Prabhas Biography In Hindi: हेलो दोस्तों तो आज हम बाहुबली फिल्म के हीरो Prabhas के जीवन के बारे में और साथ ही उनका रियल नाम क्या है यह भी हम आपको बतायंगे Prabhas Biography In Hindi | Prabhas in Hindi || Prabhas Net Worth || Prabhas Biography || प्रभास का जीवन परिचय, फैमिली, अवार्ड्स,वाइफ, करियर, नेटवर्थ

प्रभास का जीवन परिचय

नाम वैंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति
उम्र 43 वर्ष (2022)
जन्म तिथि  23 अक्टूबर 1979
जन्म स्थान चैन्नई, तमिलनाडु
वर्तमान निवास   हैदराबाद, तेलंगाना
हाईट 6 फ़ीट 1 इंच
पिता का नाम     उप्पलपति सूर्य नारायण राजू 
माता का नाम   शिवा कुमारी
कॉलेज का नाम   श्री चैतन्य कॉलेज, हैदराबाद
शिक्षा  ग्रेजुएट (B.Tech)
पेशा अभिनेता
नागरिकता भारतीय
धर्म हिन्दू 
Prabhas Biography In Hindi

Prabhas का परिवार (Prabhas Family)

प्रभास के परिवार में उनके माता-पिता और उनसे बड़े एक भाई और एक बहन है | उनके पिता जी भी फिल्मो से जुड़े हुए थे वे एक फिल्म निर्माता थे | उनके बड़े भाई भी फिल्म निर्माता ही है | प्रभास की एक बात थोड़ी चौकाने वाली है कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है |

  • पिता का नाम            उप्पलपति सूर्य नारायण राजू 
  • माता का नाम            शिवा कुमारी
  • भाई का नाम             प्रमोद उप्पलपति
  • बहन का नाम            प्रगति

प्रभास का अभिनेता बनने से पहले का जीवन

प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 में हुआ था उन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा DNR स्कूल से कम्पलीट की थी वो पढाई में अच्छे थे जिसके कारण उन्होंने B.Tech हैदराबाद के श्री चैतन्य कॉलेज से किया रहा | उनको एक बिज़नेसमैन बनना चाहते थे लेकिन उनका फैमिली बैकग्राउंड फिल्मो से जुड़े होने के कारण वो भी देर ही सही लेकिन फिल्मी फील्ड पर आ ही गए |

प्रभास का फिल्मी करियर ( Prabhas Biography In Hindi )

प्रभास ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ईश्वर फिल्म से की थी जो की एक तेलुगु मूवी थी जो की साल 2002 में आयी थी इसके बाद उन्होंने लगातार फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया | फिर उनकी उनके द्वारा की गयी मूवी छत्रपति जो की 2005 में रिलीज़ हुयी थी ये मूवी इन सब मूवी से सबसे ज्यादा दर्शको का प्यार छत्रपति मूवी में मिला रहा | इसके बाद भी वो लगातार मूवीज बनाते गए |

                  उनकी पहचान अभी तक तेलुगु फिल्मो से ही जाने जाते थे लेकिन जब बाहुबली फिल्म आयी जिसमे उन्होंने पूरी इंडिया भर में प्रभास की दर्शको की संख्या अचानक से बढ़ गयी और सभी को बाहुबली के पार्ट 2 का बेसब्री से इन्तजार किया प्रभास की बाहुबली मूवी ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी | इसके बाद उन्होंने साहू मूवी में भी काम किया था जो की ज्यादा हिट नहीं रही |

Prabhas की हिट मूवीज

प्रभास की साल 2005 में आयी छत्रपति मूवी को दर्शको द्वारा काफी प्यार मिला रहा उसके बाद 2009 में बिल्ला मूवी भी अच्छी रही| साल 2012 में रिबेल मूवी को काफी पसंद किया गया रहा और यह मूवी हिंदी डब में भी काफी पसंद की गयी थी फिर उनके द्वारा की गयी सबसे बड़ी मूवी बाहुबली और उसका पार्ट 2 तो सुपर हिट रही थी |

प्रभास की उपलब्धिया और अवार्ड्स

प्रभास के द्वारा उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि बाहुबली मूवी है उन्होंने खुद कहा है कि ऐसी मूवी में उन्हें काम करने का मौका मिलने के लिए वे खुद को भाग्यशाली मानते है | बाहुबली को प्राप्त अवार्ड्स नीचे टेबल में दर्शाये हुए है –

2005
2011   
Cinema Award
2014 Nandi Award
2018 Best Actor In Leading Role (SIIMA-Telugu Award)
2020 Bollywood Business Award  
Prabhas In Hindi

Prabhas

नेट वर्थ

प्रभास की नेटवर्थ की बात की जाए तो इनकी मंथली इनकम 5 करोड़ तक हो जाती है और कुल नेटवर्थ इनकी 200 करोड़ के ऊपर की है |

आज इस आर्टिकल में हमने बात की Prabhas के जीवन परिचय के बारे में।

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तथा Prabhas के बारे में आपको पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो अपने फॅमिली और दोस्तों में भी जरूर शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।

यह भी पढ़े :

6 thoughts on “Prabhas Biography In Hindi”

  1. आपके द्वारा इस ब्लॉग पोस्ट में जो जानकारी दी है वह बहुत ज्यादा मददगार है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हमें बहुत सारी जानकारी प्राप्त हुई है इसके लिए धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment

आइये जानते है iQOO के Z9 Turbo फोन के बारे में कीमत जान करके हो जाओगे हैरान। Vivo लेके आ चुका हैं अपना होश उड़ाने वाला फोन Xiaomi 14 Civi पाए अब 3 हजार सस्ता सेल शुरू खत्म हुआ इंतजार अब जल्द आ रहा है Panchayat Season 4 Panchayat Season 3 के हैरान करने वाले फैक्ट