Sandeep Maheshwari Biography : हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे संदीप माहेश्वरी की जो की युवाओं को मोटिवेशन देते है साथ ही वे सेमिनार करते है | आज हम उनके जीवन के बारे में बात करने वाले है |
Sandeep Maheshwari Biography || Sandeep Maheshwari In Hindi || संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय, फैमिली, शुरुआती जीवन, करियर, नेटवर्थ
Table of Contents
संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय
नाम | संदीप माहेश्वरी |
उम्र | 42 वर्ष (2022) |
जन्म तिथि | 28 सितम्बर 1980 |
जन्म स्थान | दिल्ली |
पिता का नाम | रूपकिशोर माहेश्वरी |
माता का नाम | शकुंतला रानी माहेश्वरी |
शिक्षा | 12th (कॉलेज ड्रॉपआउट) |
पेशा | यूट्यूबर, Motivational Speaker, Entrepreneur |
हाइट | 5 फ़ीट 9 इंच |
नागरिकता | भारतीय |
धर्म | हिन्दू |
संदीप माहेश्वरी का परिवार
संदीप माहेश्वरी के परिवार में उनके माता पिता है और एक उनकी सिस्टर है साथ ही उनकी वाइफ और बच्चे भी है उनके पिता जी का पहले एल्युमीनियम का बिज़नेस था जो की जब संदीप माहेश्वरी स्कूल टाइम पर ही बंद हो गया रहा |
पिता का नाम | रूपकिशोर माहेश्वरी |
माता का नाम | शकुंतला रानी माहेश्वरी |
पत्नी का नाम | रूचि माहेश्वरी |
बेटे का नाम | ह्रदय माहेश्वरी |
बेटी का नाम | ज्ञात नहीं | |
संदीप माहेश्वरी का शुरुआती जीवन
संदीप माहेश्वरी बचपन से ही बहुत ही शैतान थे और स्कूल में उनकी सभी बच्चो से लड़ाई हो जाती थी उनकी हर रोज स्कूल में लड़ाई हुआ करती थी | लेकिन जैसे जैसे वे बड़ी क्लास में पहुंचते गए तो वे बहुत ही शांत स्वाभाव के हो गए उनके ज्यादा दोस्त नहीं हुआ करते थे और न ही वे किसी से बात किया करते थे | फिर उनका 11th क्लास में दुसरे स्कूल में चले गए जहा पर उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया रहा और आज वे उनकी पत्नी भी है |
संदीप माहेश्वरी ने 12th पास करने के बाद उन्होंने पहले सभी से पूछ कर की आगे हम पढाई में क्या क्या कर सकते और भी बहुत ज्ञान लेकर वे खुद 12th पास होकर दुसरे 12th पास बच्चो को फ़ोन पर सलाह देने लगे थे की आप ऐसे ऐसे ये कर सकते है कभी कुछ बच्चे उनसे पूछते थे की आपने क्या किया है सर तो उन्होंने बोलै वो भी 12th पास हुए है क्युकी वे झूठ नहीं बोलते थे जिसके कारण उन्हें गालियां भी पड़ती रही |
संदीप माहेश्वरी का करियर
संदीप माहेश्वरी ने 12th पास करने के बाद इन्होने कॉलेज में एडमिशन लेने के साथ साथ कोई एक कंपनी में काम करने लगे थे जहा से वो अनुभव लेना ज्यादा पसंद करते थे उन्होंने कॉलेज भी 2 साल कर फाइनल ईयर में कॉलेज छोड़ दिए रहे | फिर इन्होने एक सेल्स कोर्स किये रहे जिसमे उन्होंने एक सेमिनार ज्वाइन किया रहा जहा से उनके मन में भी आया रहा की मुझे भी ऐसे आगे चलकर बोलना है |
साथ ही इनके मन में मोडल बनने का भूत सवार हो गया रहा लेकिन जल्द ही ये समझ आ गया रहा की में मॉडलिंग में आगे नहीं बढ़ सकता हूँ | जिसके बाद संदीप माहेश्वरी ने फोटोग्राफी सीख कर फोटोग्राफी करने लगे ये शुरुआत में बिलकुल फ्री फोटो खींचा करते थे | इन्होने बहुत से लोगो की फोटो बिना पैसे लिए खींची रही | लेकिन उनकी फोटोग्राफी भी सफल नहीं हुयी जिसके बाद उन्होंने एक इवेंट मैनेजमेंट की शुरुआत अपने दोस्त के साथ मिलकर की लेकिन इनको इनके लगाए हुए पैसे तक वापिस नहीं मिले |
फिर उन्होंने एक कंपनी ज्वाइन की थी जो की अभी बंद हो चुकी है वहाँ पर उन्होंने 10 महीने होते होते 1 लाख के ऊपर का महीने का कमाने लगे थे लेकिन उनको वहाँ काम करने में मजा नहीं आ रहा था तो उन्होंने वो जॉब छोड़ दी फैमिली में भी बोला गया की थोड़ी महीने और जॉब कर सकते है जिससे और पैसा आ जायेगा लेकिन वे नहीं माने क्युकी उन्हें कुछ और बड़ा करना उनकी किस्मत में लिखा रहा |
लेकिन फिर इन्होने अपनी कंपनी Imagebazar की शुरुआत 2005 में की जिसमे वे किसी भी मोडल से पैसे नहीं लेते थे | जो की 2006 में लांच किये रहे लेकिन वह उनको सॉफ्टवेयर हार्डवेयर का ज्ञान नहीं रहा फिर उन्होंने सब कुछ सीखे अपनी साइट सही किये फिर उनकी कम्पनी बढ़ती गयी जहा से संदीप माहेश्वरी को बड़ी सफलता मिली और आगे चल कर वो दुनिया की इंडियन कंटेंट की सबसे बड़ी कंपनी बनी |
संदीप माहेश्वरी का यूट्यूब करियर
उनका बिज़नेस सफल होने के बाद वे सेमिनार्स करने लगे जिसमे वो लोगो को सफल होने के लिए और उनकी प्रॉब्लम्स के लिए एक मोटिवेशनल के रूप में आये फिर वे 2012 से यूट्यूब में अपने सेमिनार्स को डालना चालू किया जिससे वे लोगो को मोटीवेट कर सके धीरे धीरे उनके यूट्यूब में व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ने लगे और उनके सेमिनार्स भी बड़े रूप ले लिए वे साथ ही सभी के प्रश्नो को सुनकर उनको सही राह दिखते है | वे हमें अपने लाइफ में जो करना है उसके लिए मोटीवेट करते है साथ ही पॉजिटिव नेगेटिव लोगो की बातो का हम पर फर्क न पड़ना ऐसे बहुत से आइडियाज बताते है |
अगर हम अभी की बात करे तो वे सक्सेसफुल यूट्यूबर के साथ भी वीडियो बना रहे है जिससे लोग उनकी बातें सुन कर प्रेरित हो सके साथ ही उनके यूट्यूब में 25 मिलियन सब्सक्राइबर है जो की वर्ल्ड नंबर 1 मोटिवेशनल चैनल है साथ की एक ख़ास बात है की उन्होंने अभी तक यूट्यूब में से एक भी पैसा नहीं कमाते है | क्योकि उन्होंने अपने चैनल को मोनेटाइज नहीं किया है |
संदीप माहेश्वरी नेटवर्थ
संदीप माहेश्वरी अपने यूट्यूब चैनल से एक रूपए भी नहीं कमाते है क्युकी उन्होंने अपने चैनल को मोनेटाइज नहीं किया है | लेकिन उनकी नेटवर्थ तक़रीबन 50 करोड़ रूपए के करीब है साथ ही महीने की उनकी इनकम 50 लाख या उससे ज्यादा हो सकती है |
FAQ
Q. Sandeep Maheshwari कौन का बिज़नेस करते है ?
Ans: संदीप माहेश्वरी की Imagebazar (website) कम्पनी है | जिसमे मिलियंस में फोटोज का कलेक्शंस है |
Q. Sandeep Maheshwari के कितने बच्चे है ?
Ans: संदीप माहेश्वरी के 2 बच्चे है जिनमे उनका एक बेटा और एक बेटी है |
Q. Sandeep Maheshwari की पत्नी कौन है ?
Ans: संदीप माहेश्वरी की पत्नी का नाम रूचि माहेश्वरी है |
आज इस आर्टिकल में हमने बात की Sandeep Maheshwari के जीवन परिचय के बारे में।
उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तथा Sandeep Maheshwari के बारे में आपको पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो अपने फॅमिली और दोस्तों में भी जरूर शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।
क्रिकेटर की बायोग्राफी पढ़ने के लिए आप डायरेक्ट Youtubers Biography कैटेगरी पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भी पढ़े :
- MR. Indian Hacker Biography In Hindi
- Sourav Joshi Vlogs Biography in Hindi
- GamerFleet Anshu Bisht Biography In Hindi
3 thoughts on “Sandeep Maheshwari Biography || फैमिली, शुरुआती जीवन, करियर, नेटवर्थ”