MR. Indian Hacker Biography In Hindi : MR. Indian Hacker जिन्हे हम सब यूट्यूब की वीडियो में देखते है जिनका नाम दिलराज सिंह रावत है तो आज हम उन्ही के छोटे से लेकर अब तक के जीवन की बात करेंगे |
MR. Indian Hacker Biography In Hindi || Mr Hacker India || Mister india hacker
Table of Contents
MR. Indian Hacker का जीवन परिचय
नाम | दिलराज सिंह रावत |
उम्र | 26 वर्ष (2022) |
जन्म तिथि | 8 जनवरी 1996 |
जन्म स्थान | अजमेर, राजस्थान |
शिक्षा | ग्रेजुएट |
पेशा | यूट्यूबर |
नागरिकता | भारतीय |
धर्म | हिन्दू |
दिलराज सिंह रावत कौन है ?
दिलराज सिंह रावत एक इंडियन यूट्यूबर है जिनके यूट्यूब चैनल का नाम MR. INDIAN HACKER है | जिसमे उनके 27.5 मिलियंस सब्सक्राइबर है | वे राजस्थान के रहने वाले है और उनका एक अलग से बहुत बड़ी जगह में स्टूडियो बना हुआ है जहा पर वो एक्सपेरिमेंट वीडियोस बनाते है जिसमे वे पूरी सेफ्टी का ख्याल रखते है |
दिलराज सिंह रावत फैमिली
दिलराज सिंह रावत के फैमिली में उनके माता पिता है उनके पिता एक किसान है जो की आज भी किसानी करते है और दिलराज भाई को जब भी टाइम मिलता है तो वे भी खेत में जाकर अपना वह का काम भी कर लेते है | अभी उन्होंने अपनी शादी की कोई भी बात नहीं बताई है | लेकिन बहुत से जगह पर उनकी शादी हो गयी है की न्यूज़ भी मिली है लेकिन उन्होंने अभी इसकी कोई जानकारी नहीं दी है |
Mister INDIAN Hacker करियर
MR INDIAN Hacker मतलब दिलराज सिंह रावत का जन्म राजस्थान के अजमेर शहर में हुआ था जहा पर उनकी स्कूल की शिक्षा पूरी की है उनका साइंस सब्जेक्ट में बड़ा दिलचस्प था जैसे की स्कूलों में वे जब साइंस सब्जेक्ट लिए रहे तब वे लैब में रखी चीज़ो को मिला देते रहे कभी उनको जमीन में निकल देते थे उनके शिक्षक द्वारा बोला जाता था कि इन पदार्थो को निकलना नहीं है न ही मिक्स नहीं करना है लेकिन उनके मन में वही रहता था कि क्या होगा तो वे वही कर देते थे जिसके कारण उन्हें स्कूल में डांट भी पड़ी है |
स्कूल के बाद उन्होंने कॉलेज की पढाई के साथ साथ खेती के काम में हाथ बटाने भी लगे थे और उन्होंने और भी अपना काम करते हुए खुद अपना खर्चा उठाने लगे थे |
MR INDIAN Hacker का यूट्यूब करियर
MR. INDIAN HACKER यानि की दिलराज सिंह रावत जो की साल 2012 में अपना यूट्यूब चैनल बना चुके थे लेकिन उन्हें ये नहीं पता था की वो भी यूट्यूब में वीडियो डाल सकते है लेकिन उन्हें धीरे धीरे पता चला तो उन्होंने वीडियोस डाली साथ ही वो दुसरे काम भी करते रहे MR. INDIAN HACKER की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी की वो डायरेक्ट घर से पैसे लेकर कैमरा माइक ले सके फिर धीरे धीरे उन्होंने काम करते हुए अपनी वीडियो बनाते गए |
उनके वीडियोस शुरुआत में ज्यादा कोई लाइक नहीं करता था तो उन्होंने सोचा की में खुद वो चीज़े यूट्यूब में डालूंगा जो मुझे पसंद है उनका तोड़ फोड़ में और साइंस में ज्यादा इंटरेस्ट होने के कारण ऐसी ही वीडियो डालना चालू किया जिसमे लोगो का रिस्पांस अच्छा रहा उनकी फर्स्ट यूट्यूब की कमाई 10 हज़ार रुपए थी फिर उसके बाद उन्होंने टीम बनाकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया और यूट्यूब से पैसे भी अच्छे आने लगे थे तो फिर उनका पूरा फोकस यूट्यूब पर ही बना लिया और उन्हें एक्सपेरिमेंट काम करना बहुत पसंद है जिसके कारण उनका अच्छा मन भी लगता है | और आज वे अपनी फील्ड के इंडिया के नंबर 1 यूट्यूबर है जिनके 28 मिलियन सब्सक्राइबर होने वाले है |
दिलराज सिंह रावत के यूट्यूब चैनल्स
दिलराज सिंह रावत के यूट्यूब चैनल्स
दिलराज सिंह रावत के अभी 5 यूट्यूब चैनल्स है जो की हमने टेबल द्वारा दर्शाया हुआ है –
Channel Name | Subscribers |
MR INDIAN HACKER | 27.5 Million |
DILRAJ SINGH | 2.68 Million |
MR TITANIUM | 1.22 Million |
MR INDIAN HACKER shorts | 2.8 Million |
MR INDIAN HACKER Vlogs | 1.43 Million |
MR. INDIAN HACKER नेटवर्थ
MR. INDIAN हैकर की नेटवर्थ तकरीबन 20 करोड़ रूपए है और इससे ज्यादा की भी हो सकती है क्योकि उनकी एक वीडियो की कमाई लगभग जितना वीडियो पर खर्च आता है उससे डबल हो जाती है कभी कभी उनकी 70 से 80 परसेंट भी कमाई अपनी दूसरी वीडियो बनाने के लिए लगा देते है |
FAQ
Q. MR. INDIAN HACKER का घर कहा है ?
Ans. MR. INDIAN HACKER का घर अजमेर,राजस्थान में है |
Q. MR. INDIAN HACKER के कितने सब्सक्राइबर है ?
Ans. MR. INDIAN HACKER के 27.5 मिलियंस सब्सक्राइबर है |
Q. MR. INDIAN HACKER का पूरा नाम क्या है ?
Ans. MR. INDIAN HACKER का पूरा नाम दिलराज सिंह रावत है |
आज इस आर्टिकल में हमने बात की Mr. Indian Hacker के जीवन परिचय के बारे में।
उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तथा Mr. Indian Hacker के बारे में आपको पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो अपने फॅमिली और दोस्तों में भी जरूर शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।
यह भी पढ़े :
- Crazy XYZ Amit Sharma Biography In Hindi
- Tech Burner Biography In Hindi
- Suhani Shah Biography In Hindi
3 thoughts on “MR. Indian Hacker Biography In Hindi | MR. Indian Hacker का जीवन परिचय, फैमिली, एजुकेशन, यूट्यूब करियर, नेटवर्थ”