Sarfaraz Khan Biography In Hindi | सरफ़राज़ खान का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, करियर, रिकॉर्ड, नेटवर्थ

Sarfaraz Khan Biography In Hindi : सरफ़राज़ खान एक भारतीय क्रिकेटर है जो कि राइट हैंड बैट्समैन है | सरफ़राज़ खान ने रणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है आने वाले समय में वे भारतीय टीम के प्रमुख मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ बन सकते है |

Sarfaraz Khan Biography In Hindi
Sarfaraz Khan Biography In Hindi

Sarfaraz Khan Biography In Hindi | सरफ़राज़ खान का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, करियर, रिकॉर्ड, नेटवर्थ

सरफ़राज़ खान का जीवन परिचय

नामसरफ़राज़ खान
उम्र25 वर्ष (2022)
जन्म तिथि22 अक्टूबर 1997
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
शिक्षाज्ञात नहीं
पेशाक्रिकेटर (बैट्समैन)
बैटिंगराइट हैंड बैट्समैन
बोलिंगराइट आर्म लेगब्रेक
नागरिकताभारतीय
धर्ममुस्लिम 
टेस्ट डेब्यू  अभी नहीं हुआ है
वन डे डेब्यू अभी नहीं हुआ है
टी-20 डेब्यूअभी नहीं हुआ है
आईपीएल डेब्यू22 अप्रैल 2015 RCB की तरफ से Vs CSK
Sarfaraz Khan Biography In Hindi

सरफ़राज़ खान का परिवार

सरफ़राज़ खान के परिवार में उनके माता पिता और उनके दो भाई है | उनके दोनों भाई भी क्रिकेट से जुड़े हुए है | सरफ़राज़ खान के पिता भी क्रिकेटर रह चुके है लेकिन वे भारतीय टीम से नहीं खेल पाए थे जिसके कारण उन्होंने अपने बच्चो को क्रिकेट की कोचिंग खुद दिए है | उनका सपना है कि उनका बेटा भारतीय टीम के लिए खेले |

पिता का नामनौशाद खान
माता का नामतबस्सुम खान
भाई के नाममोईन खान
मुशीर खान
Sarfaraz Khan Biography In Hindi

सरफ़राज़ खान का करियर

सरफ़राज़ खान ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच 28 दिसंबर 2014 को मुंबई की तरफ से  बंगाल के खिलाफ खेला था जो कि 2014-15 की रणजी ट्रॉफी का मैच था जिसमे सरफ़राज़ मात्र 1 रन बस बना सके थे | लेकिन अगले मैच में उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ 2nd इनिंग में अपना पहला अर्धशतक बनाया | सरफ़राज़ खान ने रणजी ट्रॉफी 2019-20 के सीजन में 19 जनवरी को उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपना पहला तिहरा शतक जड़ा और अगले ही मैच में फिर से अच्छा प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दोहरा शतक बनाया |

                      सरफ़राज़ खान ने 2019-20 रणजी ट्रॉफी में खेले गए 6 मैचों की 9 इनिंग में 976 रन बनाये थे | रणजी ट्रॉफी 2021-22 में भी सरफ़राज़ ने सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाये उन्होंने 6 मैचों की 9 इनिंग में 982 रन बनाये जिसमे उन्होंने 4 सेंचुरी भी लगायी | सरफ़राज़ इस सीजन प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बने |

             सरफ़राज़ ने लिस्ट-A मैचों की शुरुआत 2 मार्च 2014 में सौराष्ट्र के खिलाफ की जिसमे उन्होंने नाबाद 11 रन बनाये थे | टी-20 मैचों की शुरुआत भी उन्होंने सौराष्ट्र टीम के खिलाफ 2 अप्रैल 2014 की जिसमे उन्होंने 36 रन मात्र 20 बालों में बनाए थे |

सरफ़राज़ खान ने भारत के लिए दो बार U-19 टीम का हिस्सा रहे है | 2014 के U-19 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में उन्होंने 74 रन की पारी खेली और मैन ऑफ़ द मैच भी रहे | उन्होंने U-19 वर्ल्ड कप 2014 में 6 मैचों में 211 रन बनाये थे जिसमे 2 फिफ्टी भी लगायी थी | U-19 वर्ल्ड कप 2016 में सरफ़राज़ खान ने 6 मैचों में 355 रन बनाये जिसमे उन्होंने 5 फिफ्टी लगायी थी और इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये थे |

सरफ़राज़ खान का IPL करियर

सरफ़राज़ खान ने आईपीएल में अपना डेब्यू 22 अप्रैल 2015 को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किया था जिसमे उन्होंने 11 रन बनाये थे | इस सीजन सरफ़राज़ ने 13 मैच खेले थे और 111 रन बनाये थे | 2018 आईपीएल तक सरफ़राज़ RCB का हिस्सा रहे जहा उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला | 2019 में उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा | उन्होंने इस सीजन 8 मैच खेलकर 180 रन बनाये |

           2021 IPL तक सरफ़राज़ खान पंजाब किंग्स का हिस्सा थे लेकिन उन्हें यहाँ भी ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले साल 2022 के आईपीएल में सरफ़राज़ को दिल्ली कैपिटल्स टीम ने खरीदा और यह पर भी उन्हें मात्र 6 मैच खेलने को मिले जिसमे सरफ़राज़ ने 91 रन बनाये |

सरफ़राज़ खान रिकॉर्ड

  • सरफ़राज़ खान ने साल 2009 में हैरिस शील्ड ट्रॉफी में सचिन का 45 साल पुराना रिकॉर्ड 439 रन बना कर थोड़ा था |
  • सरफ़राज़ खान दो अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाडी है |
  • सरफ़राज़ खान रणजी ट्रॉफी में दो बार 900 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाडी है |

सरफ़राज़ खान नेटवर्थ

सरफ़राज़ खान की नेट वर्थ 20 करोड़ रूपए के करीब है |

FAQ

Q. सरफ़राज़ खान की उम्र कितनी है ?

Ans: सरफ़राज़ खान की उम्र 25 साल (वर्ष 2022 के अनुसार) है | सरफ़राज़ खान का जन्म 22 अक्टूबर 1997 को हुआ था |

Q. सरफ़राज़ खान के पिता का क्या नाम है ?

Ans: सरफ़राज़ खान के पिता का नाम नौशाद खान है |

आज इस आर्टिकल में हमने बात की सरफ़राज़ खान के जीवन परिचय के बारे में।

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तथा Sarfaraz Khan के बारे में आपको पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो अपने फॅमिली और दोस्तों में भी जरूर शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।

क्रिकेटर की बायोग्राफी पढ़ने के लिए आप डायरेक्ट Cricketer Biography कैटेगरी पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़े :

3 thoughts on “Sarfaraz Khan Biography In Hindi | सरफ़राज़ खान का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, करियर, रिकॉर्ड, नेटवर्थ”

Leave a Comment

आइये जानते है iQOO के Z9 Turbo फोन के बारे में कीमत जान करके हो जाओगे हैरान। Vivo लेके आ चुका हैं अपना होश उड़ाने वाला फोन Xiaomi 14 Civi पाए अब 3 हजार सस्ता सेल शुरू खत्म हुआ इंतजार अब जल्द आ रहा है Panchayat Season 4 Panchayat Season 3 के हैरान करने वाले फैक्ट