Shahbaz Ahmed Biography In Hindi | शाहबाज़ अहमद का जीवन परिचय, फैमिली, करियर, नेटवर्थ

Shahbaz Ahmed Biography In Hindi : शाहबाज़ अहमद एक भारतीय क्रिकेटर है जो कि बोलिंग आलराउंडर है | ये डोमेस्टिक क्रिकेट बंगाल की टीम से खेलते है |

Shahbaz Ahmed Biography In Hindi
Shahbaz Ahmed Biography In Hindi

Shahbaz Ahmed Biography In Hindi | शाहबाज़ अहमद का जीवन परिचय, फैमिली, करियर, नेटवर्थ

शाहबाज़ अहमद का जीवन परिचय

नामशाहबाज़ अहमद
उम्र28 साल (2022)
जन्मतिथि12 दिसंबर 1994
जन्मस्थानमेवात, हरियाणा
शिक्षाग्रेजुएट
पेशाक्रिकेटर (आलराउंडर)
बैटिंगलेफ्ट हैंड बैट्समैन
बोलिंगलेफ्ट हैंड बोलिंग
नागरिकताभारतीय
टेस्ट डेब्यूअभी नहीं हुआ है
वन डे डेब्यू9 अक्टूबर 2022 Vs साउथ अफ्रीका
टी-20 डेब्यूअभी नहीं हुआ है
आईपीएल डेब्यू17 अक्टूबर 2020 Vs राजस्थान रॉयल्स
Shahbaz Ahmed Biography In Hindi

शाहबाज़ अहमद फैमिली

शाहबाज़ अहमद के परिवार में उनके माता पिता और उनकी एक बहन भी है |

  • पिता का नाम             अहमद मेतावी
  • माता का नाम             शबनम बेगम 
  • बहन का नाम             फरीन अहमद

शाहबाज़ अहमद का शुरुआती जीवन

शाहबाज़ अहमद का जन्म हरियाणा के मेवात जिले में 12 दिसंबर 1994 को हुआ था | शाहबाज़ को अपनी छोटी सी उम्र सी ही क्रिकेट खेलना बहुत पसंद रहा | जैसे जैसे शाहबाज़ बड़े हुए वैसे वैसे उनका क्रिकेट की प्रति लगाव बढ़ता गया | शाहबाज़ अपनी पढाई के साथ साथ क्रिकेट पर भी उनका ध्यान ज्यादा रहा जिसके कारण उन्होंने क्रिकेटर बनने की ठान ली |

शाहबाज़ अहमद का करियर

शाहबाज़ अहमद ने शुरुआत में हरियाणा की टीम से खेलने के लिए बहुत प्रयास किये लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उनका हरियाणा टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ जिसके कारण शाहबाज़ ने कोलकाता के तपन मेमोरियल क्लब में शामिल हो गए | जहा पर उन्होंने क्लब की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते 2018 में उन्होंने बंगाल की टीम में जगह बना ली | शाहबाज़ ने 20 सितम्बर 2018 को विजय हज़ारे ट्रॉफी से अपना बंगाल की तरफ से पहला मैच खेला जिसमे उन्होंने 1 विकेट लिया रहा |

                शाहबाज़ ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया | जिसमे उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 27 रन बनाये व एक विकेट लिए | 2019 में शाहबाज़ ने सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी से बंगाल की तरफ से टी-20 मैच में डेब्यू किया जिसमे उन्होंने अपने राज्य हरियाणा की टीम के खिलाफ खेला |

               शाहबाज़ अहमद को घरेलु मैचों में अच्छे प्रदर्शन करने के कारण साल 2020 में उनको RCB की टीम ने उनके बेस प्राइस पर खरीदा | इस सीजन शाहबाज़ को सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला जिसमे उन्होंने 2 विकेट हासिल किये | 2021 के आईपीएल में भी उन्हें RCB ने ही रिटेन किया | इस सीजन शाहबाज़ को 11 मैच खेलने का मौका मिला जिसमे उन्होंने मात्र 14 ओवर की बोलिंग करके 7 विकेट लिए |

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में शाहबाज़ पर बड़ी बोली लगी जिसमे उन्हें RCB की टीम ने ही 2 करोड़ 40 लाख रूपए में अपनी टीम में लिया | 2022 के आईपीएल में शाहबाज़ ने पूरे 16 मैच खेले जिसमे उन्होंने सिर्फ 4 विकेट ले पाए लेकिन उन्होंने बैटिंग से अच्छा प्रदर्शन किया उन्होंने 27.38 की औसत से 219 रन बनाये |

                  शाहबाज़ अहमद को सितम्बर-अक्टूबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और वन डे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया | जहा पर उन्हें टी-20 में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला | शाहबाज़ ने वनडे सीरीज के दूसरे मैच से अफ्रीका के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया जिसमे उन्होंने एक विकेट लिया | इसके बाद अपने दूसरे मैच में शाहबाज़ ने 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किये |

शाहबाज़ अहमद नेटवर्थ

शाहबाज़ अहमद की साल भर में 2-5 करोड़ रूपए की इनकम हो जाती है | वही अगर उनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो इस समय उनकी नेटवर्थ 5-10 करोड़ रूपए तक़रीबन है |

FAQ

Q. Shahbaz Ahmad Wife

Ans: शाहबाज़ अहमद की अभी शादी नहीं हुयी है और न ही उनकी गर्लफ्रेंड की जानकारी भी प्राप्त नहीं हुयी है |

Q. Shahbaz Ahmad IPL salary

Ans: शाहबाज़ अहमद को साल 2020 में RCB ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रूपए में खरीदा था और 2021 आईपीएल में भी उनको 20 लाख रूपए में ही रिटेन किया रहा | 2022 के IPL Auction में शाहबाज़ अहमद को 2 करोड़ 40 लाख रूपए में RCB ने ही अपनी टीम में शामिल किया |

Q. Shahbaz Ahmad home

Ans: शाहबाज़ अहमद का घर हरियाणा के मेवात जिले में है जहा पर उनका पूरा परिवार रहता है |

आज इस आर्टिकल में हमने बात की शाहबाज़ अहमद के जीवन परिचय के बारे में।

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तथा Shahbaz Ahmad के बारे में आपको पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो अपने फॅमिली और दोस्तों में भी जरूर शेयर करें।

आपका दिन शुभ रहे।

क्रिकेटर की बायोग्राफी पढ़ने के लिए आप डायरेक्ट Cricketer Biography कैटेगरी पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़े:

Leave a Comment

आइये जानते है iQOO के Z9 Turbo फोन के बारे में कीमत जान करके हो जाओगे हैरान। Vivo लेके आ चुका हैं अपना होश उड़ाने वाला फोन Xiaomi 14 Civi पाए अब 3 हजार सस्ता सेल शुरू खत्म हुआ इंतजार अब जल्द आ रहा है Panchayat Season 4 Panchayat Season 3 के हैरान करने वाले फैक्ट