Arshdeep Singh Biography In Hindi | अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय, उम्र, फैमिली, करियर, नेटवर्थ

Arshdeep Singh Biography In Hindi : हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले है टीम इंडिया के नये युवा लेफ्ट आर्म फ़ास्ट मीडियम बॉलर की जिन्होंने पहले घरेलु क्रिकेट फिर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया की तरफ से खेल रहे है|

Arshdeep Singh Biography In Hindi

Arshdeep Singh Biography In Hindi | अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय, उम्र,फैमिली, करियर, नेटवर्थ

अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय

नाम (Name) अर्शदीप सिंह
उम्र (Age)   23 वर्ष (2022)
जन्म तिथि (Date of Birth)5 फरवरी 1999
जन्म स्थान (Birth Place) गुना, मध्यप्रदेश
वर्तमान निवास (Current Residence)खरड़, पंजाब
पिता का नाम (Father Name) दर्शन सिंह
माता का नाम (Mother Name) बलजीत कौर
शिक्षा (Education)     ज्ञात नहीं
पेशा (Profession)  क्रिकेटर (बॉलर)
बोलिंग (Bowling) लेफ्ट आर्म फ़ास्ट मीडियम
बैटिंग (Batting) लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन
नागरिकता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion)          सिख
टेस्ट डेब्यू (Test Debut)   अभी नहीं हुआ है
वन डे डेब्यू (ODI Debut) अभी नहीं हुआ है 
टी-20 डेब्यू (T-20 Debut)  7 जुलाई 2022 Vs इंग्लैंड
आईपीएल डेब्यू (IPL Debut)   16 अप्रैल 2019 Vs राजस्थान रॉयल्स
Arshdeep Singh Biography In Hindi

अर्शदीप सिंह कौन है ?

अर्शदीप सिंह एक युवा भारतीय लेफ्ट आर्म फ़ास्ट मीडियम बॉलर है जो अभी एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा है और टी-20 वर्ल्ड कप टीम में भी जगह मिलने की भी उम्मीद है | अर्शदीप 2019 से आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ खेल रहे है | उनका जन्म मध्यप्रदेश के गुना शहर में हुआ था लेकिन अब वो पंजाब में रहते है |

अर्शदीप सिंह का परिवार (Arshdeep Singh Family)

अर्शदीप के परिवार में उनके माता पिता और बड़ा भाई है जो कनाडा में रह रहे है एवं उनका वही पर रहकर काम करते है | अर्शदीप के पिता DCM में Chief Security Officer है |

पिता का नाम   दर्शन सिंह
माता का नाम बलजीत कौर
भाई का नाम ज्ञात नहीं
Arshdeep Singh Biography In Hindi

अर्शदीप सिंह क्रिकेट करियर (Arshdeep Singh Cricket Career)

अर्शदीप सिंह की क्रिकेट की शुरुआत स्कूल में क्रिकेट खेलने से हुयी जहा पर वो अपने स्कूल की तरफi से क्रिकेट खेला करते थे | अगर इनकी बात की जाये तो अर्शदीप को U-19 वर्ल्ड कप 2018 में टीम इंडिया का हिस्सा थे जिसमे उन्होंने 2 मैच खेलकर 3 विकेट लिए थे | अर्शदीप ने विजय हज़ारे ट्रॉफी से अपने लिस्ट A करियर की शुरुआत की उन्होंने 19 सितम्बर 2018 को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ डेब्यू किया जिसमे उन्होंने 2 विकेट लिए और एक रन आउट किया | उन्होंने 5 मैच में 6 विकेट लिए | 2019 आईपीएल के लिए इनका चयन पंजाब की तरफ हुआ |

अर्शदीप सिंह आईपीएल करियर

अपनी बोलिंग से उन्होंने आईपीएल की पंजाब टीम में 2019 में जगह बनायीं जहा उन्होंने टोटल 3 मैच बस खेले और 3 विकेट लिए | फिर वो अपनी गेंदबाज़ी में में और बेहतर होते गए जिसके कारण अगले सीजन में उनको मौका ज्यादा मिला और उन्होंने अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करते हुए 2021 आईपीएल में 12 मैचों में 18 विकेट लिए वो नई बॉल से स्विंग करने में सक्षम है और डेथ ओवर्स में यॉर्कर भी अच्छी डालते है |

IPL स्टैट्स

Matches  37
Wickets40
Avg26.35
Best5-32
Arshdeep Singh Biography In Hindi

International Cricket Career

    अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनायीं जहां पर उन्होंने इंग्लैंड में जाकर अपना टी-20 डेब्यू किया जिसमे उन्होंने पहले ही मैच में 3.3 ओवर में 1 मेडेन ओवर डालकर 2 विकेट लिए | अभी तक अर्शदीप 10 T-20 मैच खेल चुके जिसमे उन्होंने 13 विकेट लिए है उनका सर्वश्रेष्ठ 12 रन देकर 3 विकेट लिए है |

अर्शदीप सिंह नेटवर्थ (Arshdeep Singh Networth)

अर्शदीप सिंह की नेटवर्थ की बात की जाये तो तक़रीबन उनकी नेट वर्थ अभी 5 करोड़ से ऊपर की है |

आज इस आर्टिकल में हमने बात की Arshdeep Singh के जीवन परिचय के बारे में।

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तथा Arshdeep Singh के बारे में आपको पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो अपने फॅमिली और दोस्तों में भी जरूर शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।

क्रिकेटर की बायोग्राफी पढ़ने के लिए आप डायरेक्ट Cricketer Biography कैटेगरी पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़े :

आइये जानते है iQOO के Z9 Turbo फोन के बारे में कीमत जान करके हो जाओगे हैरान। Vivo लेके आ चुका हैं अपना होश उड़ाने वाला फोन Xiaomi 14 Civi पाए अब 3 हजार सस्ता सेल शुरू खत्म हुआ इंतजार अब जल्द आ रहा है Panchayat Season 4 Panchayat Season 3 के हैरान करने वाले फैक्ट