Ravisrinivasan Sai Kishore Biography In Hindi | साई किशोर का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, क्रिकेट करियर

Ravisrinivasan Sai Kishore Biography In Hindi : रविश्रीनिवासन साई किशोर एक क्रिकेटर है वे बाये हाथ के स्पिन बॉलर के रूप में जाने जाते है जो कि हाल ही में आईपीएल 2022 में विनिंग टीम गुजरात टाइटनस का हिस्सा थे और फाइनल में उन्हें ने 2 विकेट भी लिए थे |

Ravisrinivasan Sai Kishore Biography In Hindi
Ravisrinivasan Sai Kishore Biography In Hindi

Ravisrinivasan Sai Kishore Biography In Hindi | साई किशोर का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, क्रिकेट करियर

रविश्रीनिवासन साई किशोर का जीवन परिचय | Ravisrinivasan Sai Kishore Biography In Hindi

नामरविश्रीनिवासन साई किशोर
उम्र26 वर्ष (2022)
जन्म तिथि 06 नवम्बर 1996
जन्म स्थानचेन्नई, तमिलनाडु
शिक्षाग्रेजुएट (BCA)
पेशाक्रिकेटर (बॉलर)
बैटिंगलेफ्ट हैंड बैट्समैन
बोलिंगलेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
टेस्ट डेब्यू अभी नहीं हुआ है
वन डे डेब्यूअभी नहीं हुआ है
टी-20 डेब्यू अभी नहीं हुआ है
आईपीएल डेब्यू10 मई 2022 Vs लखनऊ सुपर जाइंट्स
Ravisrinivasan Sai Kishore Biography In Hindi

रविश्रीनिवासनसाई किशोर का परिवार

रविश्रीनिवासन साई किशोर के परिवार में उनके माता पिता और उनके एक भाई व एक बड़ी बहन है | उनके पिता का नाम रवि श्रीनिवासन है और माता का नाम राजलक्ष्मी है | उनके भाई का नाम साई प्रसाद तथा बहन का नाम Lakhshika Shree है |

  • पिता का नाम रवि श्रीनिवासन
  • माता का नाम राजलक्ष्मी
  • बहन का नाम Lakhshika Shree
  • भाई का नाम साई प्रसाद

रविश्रीनिवासन साई किशोर का शुरुआती जीवन

रविश्रीनिवासन साई किशोर का जन्म चेन्नई के एक छोटे से गांव में हुआ था | वे शुरुआत से ही पढाई में बहुत अच्छे थे साथ ही उनको क्रिकेट भी खूब पसंद था जिसके कारण उन्होंने एक क्रिकेट अकादमी में एडमिशन ले लिए थे जिससे वे अच्छे से क्रिकेट की बारीकियां सीख सके | साई किशोर पढाई में अच्छे होने के कारण उन्होंने साइंस लेकर पढाई की और 12th के बाद उन्होंने एक इंजीनिरिंग कॉलेज में एडमिशन ले लिए थे लेकिन अब उनको क्रिकेटर बनना था तो उन्होंने इंजीनिरिंग छोड़ कर अपने खेल पर ध्यान दिया और साथ ही उन्होंने चेन्नई के एक कॉलेज से BCA कर ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की |

रविश्रीनिवासन साईकिशोर का क्रिकेट करियर

साई किशोर को अपने क्रिकेट की प्रतिभा दिखाने का मौका तमिलनाडु प्रीमियर लीग की शुरुआत होने से मिला | 2016 TNPL में वे chepauk Super Gillies टीम में शामिल किये गए | उनका लीग का पहला मैच अच्छा नहीं रहा लेकिन उसके बाद के मैचों में उन्होंने विकेट भी हासिल किया साथ ही उनकी इकॉनमी भी बहुत बढ़िया रही जिसके कारण उनकी टीम ने लीग का फाइनल खेला | फाइनल में उन्हें एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था लेकिन साई किशोर ने इस सीजन 9 मैचों में मात्र 5.65 की इकॉनमी से रन देकर 12 विकेट लिए |

                   साई किशोर ने TNPL के अगले सीजन 2017 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने और साथ ही अपनी टीम को TNPL लीग का चैंपियन बनाया | उन्होंने इस सीजन 10 मैचों में 17 विकेट चटकाए जिसमे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट लेकर टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर बने  |

      साल 2017 में ही उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का मौका मिला उन्होंने विजय हज़ारे के Quaterfinal से अपना डेब्यू गुजरात के खिलाफ किया जिसमे उन्होंने 2 विकेट हासिल किये और अगले मैच सेमीफाइनल में उन्होंने 4 विकेट लेकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचने में योगदान दिया साथ ही इनकी टीम फ़ाइनल जीत कर विजय हज़ारे ट्रॉफी अपने नाम की साई किशोर ने यहाँ  3 मैच खेल कर 7 विकेट लिए |

             अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखने के कारण इन्हे 2020 आईपीएल में चेन्नई ने इनके बेस प्राइस 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया लेकिन इन्हे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन 2022 आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उन्हें 3 करोड़ रूपए देकर गुजरात टाइटंस की टीम ने ख़रीदा | आईपीएल 2022 में इन्हे 5 मैच खेलने का मौका मिला जिसमे उन्होंने 6 विकेट लिए |

FAQ

Q. R. Sai Kishore कौन है ?

Ans: R. Sai Kishore एक भारतीय क्रिकेटर है जो की IPL 2022 की विजेता टीम गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे | साथ ही ये बतौर नेट बॉलर भारतीय टीम में भी चुने जा चुके है |

Q. R. Sai Kishore की age कितनी है ?

Ans: साई किशोर 2022 के अनुसार 26 साल के है उनकी जन्मतिथि 6 नवंबर 1996 है |

आज इस आर्टिकल में हमने बात की रविश्रीनिवासन साई किशोर के जीवन परिचय के बारे में।

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तथा Ravisrinivasan Sai Kishore के बारे में आपको पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो अपने फॅमिली और दोस्तों में भी जरूर शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।

क्रिकेटर की बायोग्राफी पढ़ने के लिए आप डायरेक्ट Cricketer Biography कैटेगरी पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़े

2 thoughts on “Ravisrinivasan Sai Kishore Biography In Hindi | साई किशोर का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, क्रिकेट करियर”

Leave a Comment

आइये जानते है iQOO के Z9 Turbo फोन के बारे में कीमत जान करके हो जाओगे हैरान। Vivo लेके आ चुका हैं अपना होश उड़ाने वाला फोन Xiaomi 14 Civi पाए अब 3 हजार सस्ता सेल शुरू खत्म हुआ इंतजार अब जल्द आ रहा है Panchayat Season 4 Panchayat Season 3 के हैरान करने वाले फैक्ट