Deepak Chahar Biography In Hindi | दीपक चाहर का जीवन परिचय

Deepak Chahar Biography In Hindi :आज हम बात करने वाले है ऐसे प्लेयर की जो की नई बॉल को स्विंग कराने में माहिर है साथ ही वो बैटिंग के भी शौकीन है | 

Deepak Chahar Biography In Hindi

Deepak Chahar Biography In Hindi | दीपक चाहर का जीवन परिचय, फैमिली,करियर,वाइफ,रिकॉर्ड,नेट वर्थ

दीपक चाहर का जीवन परिचय

नाम (Name) दीपक चाहर
उम्र (Age)   30 साल (2022)
जन्म तिथि (Date Of Birth) 07 अगस्त 1992
जन्म स्थान (Birth Place)  आगरा, उत्तर प्रदेश
पिता का नाम (Father Name)       लोकेन्द्र सिंह चाहर
माता का नाम (Mother Name)        फ्लोरेंस रवादा
एजुकेशन (Education)             ग्रेजुएट
पेशा (Profession)                    क्रिकेटर
बैटिंग (Batting)                   राइट हैंड बैट्समैन
बोलिंग (Bowling)                 राइट आर्म फ़ास्ट मीडियम
नागरिकता (Nationality)            भारतीय
धर्म (Religion)                      हिन्दू
टेस्ट डेब्यू (Test Debut)               अभी नहीं हुआ
वन डे डेब्यू (ODI Debut)             25 सितम्बर 2018 Vs अफगानिस्तान  
टी-20 डेब्यू (T-20 Debut)            8 जुलाई 2018 Vs इंग्लैंड
आईपीएल डेब्यू (IPL Debut)       17 मई 2016 Vs दिल्ली कैपिटल्स
Deepak Chahar Biography In Hindi

दीपक चाहर का परिवार

दीपक चाहर के परिवार में उनके माता पिता और बहन है | उनके पिताजी एयर फोर्स अफसर रह चुके है हलाकि अब वो रिटायर्ड हो चुके है अवं उनकी माता पेशे से वकील है और उनकी बहन बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल है और वो म्यूजिक albem में भी नज़र आ चुकी है | क्रिकेटर राहुल चाहर उनके चचेरे भाई है |

  • पिता का नाम          लोकेन्द्र सिंह चाहर
  • माता का नाम          फ्लोरेंस रवादा
  • पत्नी का नाम          जाया भरद्वाज चाहर
  • बहन का नाम          मालती चाहर

दीपक चाहर करियर

दीपक चाहर बचपन से ही क्रिकेट में रूचि होने के कारण उनके पिता ने भी दीपक को क्रिकेटर बनाने की और अग्रसर हुए | उन्होंने अपनी एयर फोर्स जॉब से तक इस्तीफ़ा दे दिया था जिसऔर के कारण दीपक की ट्रैंनिंग सही से हो सके | और दीपक ने भी अपनी ट्रैंनिंग में कोई कसार नहीं छोड़ी

जब उन्हें फर्स्ट क्लास खेलने का मौका मिला तो उन्होंने अपने पहले ही मैच में जबरजस्त गेंदबाज़ी करी उन्होंने घरेलु मैच में हैदराबाद के खिलाफ 8 wicket लेकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया |

 उन्होंने 2010-11 के रणजी सीजन में अच्छी बोलिंग की और फाइनल में टीम राजस्थान की तरफ से बरोदा के खिलाफ फर्स्ट इनिंग में 4 लेकर टीम की फर्स्ट इनिंग में बढ़त दिलाने में कामयाब रहे और 2nd इनिंग में भी 3 विकेट चटकाए जिसके कारण फर्स्ट इनिंग की लीड के कारण टीम राजस्थान  विजेता रही |

Deepak Chahar domestic career stats

Batting Stats

FormatFirst class List A
Match4652
INN6436
Runs975548
HS5769
50s23
4s12639
6s3227
Deepak Chahar Biography In Hindi

Bowling Stats

FormatFirst class  List A
Match4652
INN7752
Wickets13071
BOI8-105-27
BOM12-645-27
5w41
Deepak Chahar Biography In Hindi

Deepak Chahar IPL Career

दीपक चाहर को आईपीएल टीम में एंट्री तो 2011 में हो गयी थी 2011 में उन्हें राजस्थान की टीम ने लिया रहा 2012 में भी वो राजस्थान की टीम में ही रहे लेकिन उनको मौका नहीं मिल पाया फिर वो चोट के चलते उनका करियर डगमगाने लगा रहा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी फिर 2016 में आईपीएल में फिर से आते है |

 उनका आईपीएल डेब्यू 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की तरफ से दिल्ली कैपिटल के खिलाफ किया जिसमे उन्होंने सिर्फ 2 ओवर बोलिंग करी जिसमे 13 रन दिए 2016 आईपीएल में उन्हें सिर्फ 2 मैच मिले जिनमे उन्होंने कोई भी विकेट नहीं लिया | आईपीएल 2017 में भी उन्हें सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला और सिर्फ एक विकेट ही ले पाए |

फिर 2018 से उन्होंने चेन्नई की टीम से आईपीएल मैचेस खेले  2018 आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा | 2019, 20 और 2021 में भी उन्होंने चेन्नई की तरफ से जबरजस्त गेंदबाज़ी करी | 2022 में वो चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए थे |

Deepak Chahar IPL Stats

Match63
Wickets59
Eco.      7.80
Best6-13
Deepak Chahar Biography In Hindi

Deepak Chahar International Career

आईपीएल 2018  में अच्छे प्रदर्शन से उनको टीम इंडिया में जगह बनायीं 8 जुलाई 2018 में इंग्लैंड के विरुद्ध डेब्यू किया जिसमे उन्हें 1 विकेट मिला |एशिया कप 2018 टूर्नामेंट के बीच में हार्दिक और शार्दुल के चोटिल होने के कारण दीपक को टीम में शामिल किया जहा उन्होंने अपने डेब्यू मैच में सिर्फ 1 विकेट लिया और मैच में महंगे साबित हुए थे |

Deepak Chahar International Stats

FormatODIT-20
Match920
Runs18022
AVG600.0
HS6921
50s20
100s00
Wickets1526
Best3-276-7(run)
Deepak Chahar Biography In Hindi

Deepak Chahar Record

दीपक चाहर ने सय्यद मुस्ताक अली 2019  में 2 हैट्रिक लिए रहे | इनका इंटरनेशनल टी-20 में मात्र 7 रन देकर 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड है और आईपीएल में भी 1 मैच का बेस्ट 6 विकेट्स है |

Deepak Chahar Net Worth

दीपक चाहर की नेटवर्थ तकरीवन 10 मिलियन डॉलर के करीब है |

FAQ

Q.1 दीपक चाहर का जन्म कहा हुआ था ?

Ans: आगरा,उत्तर प्रदेश |

Q.2 दीपक चाहर का जन्म कब हुआ था ?

Ans: 7 अगस्त 1992 |

Q.3 दीपक चाहर के कितने भाई है ?

Ans: दीपक चाहर के भाई राहुल चाहर है लेकिन वो उनके चाचा के बेटे है |

आज इस आर्टिकल में हमने बात की Deepak Chahar के जीवन परिचय के बारे में।

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तथा Deepak Chahar के बारे में आपको पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो अपने फॅमिली और दोस्तों में भी जरूर शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।

क्रिकेटर की बायोग्राफी पढ़ने के लिए आप डायरेक्ट Cricketer Biography कैटेगरी पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़े :

2 thoughts on “Deepak Chahar Biography In Hindi | दीपक चाहर का जीवन परिचय”

Leave a Comment

आइये जानते है iQOO के Z9 Turbo फोन के बारे में कीमत जान करके हो जाओगे हैरान। Vivo लेके आ चुका हैं अपना होश उड़ाने वाला फोन Xiaomi 14 Civi पाए अब 3 हजार सस्ता सेल शुरू खत्म हुआ इंतजार अब जल्द आ रहा है Panchayat Season 4 Panchayat Season 3 के हैरान करने वाले फैक्ट