Deepak Hooda Biography in Hindi

 Deepak Hooda Biography in Hindi 

 नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे उस युवा आलराउंडर ( Deepak Hooda Biography in Hindi) की जिसने अपने परफॉरमेंस से सबका ध्यान अपने तरफ खींचा है अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह से इंडियन टीम में अपनी जगह बनायीं है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको दीपक हुड्डा का जीवन परिचय की जानकारी साझा करेंगे|

Deepak hooda biography in hindi || Deepak Hooda Biography || Deepak Hooda Net Worth || Deepak Hooda Career || Deepak Hooda Girlfriend

Deepak Hooda Biography in Hindi

दीपक हुड्डा का जीवन परिचय

नाम (Name)                   दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)
हाइट(Height) 5 फ़ीट, 11 इंच
आयु(Age)  27 (2022)      
जन्म तिथि(Date of Birth)         19 अप्रैल 1995
जन्म स्थान(Birth Place) रोहतक, हरियाणा, भारत
पिता का नाम(Father Name) जगबीर हुड्डा
माता का नाम(Mother Name) परवेश हुड्डा
शिक्षा(Education)                 ग्रेजुएट
नागरिकता(Nationality)         भारतीय
धर्म(Religion)                 हिन्दू               
पेशा(Profession)                   क्रिकेटर (आल राउंडर)
बैटिंग (Batting)              Right hand batsman
बोलिंग(Bowling)              Right arm off break
जर्सी नंबर(jersey Number)       57 इंडिया
टेस्ट डेब्यू (Test Debut)         नहीं हुआ
वन डे डेब्यू  (ODI Debut)      6 फरवरी  2022 Vs West indies
टी २० डेब्यू (T-20 Debut)      24 फरवरी 2022 Vs Srilanka
आईपीएल डेब्यू  (IPL Debut)   2015, में  राजस्थान रॉयल्स की और से Vs Kings 11 Punjab
वर्तंमान आईपीएल टीम (Current IPL Team 2022) लखनऊ सुपर जॉइंट्स
Deepak Hooda Biography in Hindi

कौन है दीपक हुड्डा ? ( Deepak Hooda Kon Hai )

दीपक हुड्डा एक युवा भारतीय क्रिकेटर है, जो कि हरियाणा के रहने वाले है | दीपक हुड्डा वर्तमान में भारतीय क्रिकेट का हिस्सा है, जो कि आल-राउंडर है | वे राइट हैंड बैट्समैन एवं राइट हैंड ऑफ़ ब्रेक स्पिनर है | वे अपने लम्बे लम्बे शॉट के लिए प्रसिद्ध है साथ ही वे एक अग्रेसिव बैट्समैन है एवं वे आने वाले समय में भारत के लिए मैच विनिंग इनिंग खेलने कि क्षमता रखते है |

 

Deepak Hooda Family

दीपक हूडा की फॅमिली में माता पिता और एक भाई है

  • पिता का नाम : जगबीर हुड्डा  
  • माता का नाम : परवेश हुड्डा
  • भाई का नाम : आशीष हुड्डा
  •  

दीपक हुड्डा का करियर ( Deepak Hooda Career )

बचपन  से ही दीपक को स्पोर्ट्स में रूचि थी। उन्होंने स्कूल से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। तो उनके पिता जी ने दीपक और उसके भाई का दिल्ली के एक क्लब में एडमिशन करवा दिया जिससे उनको क्लब की और से क्रिकेट खेलने का का मौका मिलने लगा | दीपक ने अपने स्कूल की तरफ से U-17 क्रिकेट खेला जिसमे उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा जिससे उन्हें नेशनल क्रिकेट अकडमी में ट्रेनिंग के लिए बुला लिया गया । उनके प्रदर्शन से उन्हें स्टेट टीम में जगह मिल गयी थी।अब उन्होंने वहा भी अपने परफॉरमेंस से इंडिया U-19 में शामिल हो गए |

फिर धीरे धीरे उनका सिलेक्शन U-19 वर्ल्ड कप टीम में भी चयन हो गया U-19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 22 रनो की पारी खेली और 5 विकेट लेकर टीम को जिताया | दुसरे मैच में भी स्कॉटलैंड के खिलाफ 24 रनो की नाबाद पारी खेली 3rd मैच में बैटिंग से फ्लॉप थे लेकिन बोलिंग से 2 विकेट लिए | फिर कवाटर फाइनल में 68 रन का योगदान दिया और 1 विकेट भी लिया किन्तु टीम इंडिया जीत नहीं सकि |बचे हुए प्लेसमेंट मैच में श्रीलंका के विरुद्ध नाबाद 76 रनो की धमाकेदार पारी खेली जिसमे 7 चौके और 4 छक्के लगाए साथ ही 3 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई एक और मैच में वेस्टइंडीज के अगेंस्ट 42 रनो की अग्रेसिव  पारी खेली |दीपक हुड्डा ने पूरे वर्ल्ड कप में 6 मैचों में 78.33 की औसत से 235 Runs बनाये और 11 विकेट लिए|

 

दीपक हुड्डा का आईपीएल करियर ( Deepak Hooda Ka IPL Career )

वर्ल्ड कप  के अच्छे प्रदर्शन से दीपक हुड्डा को 2014 में राजस्थान टीम ने बेस प्राइस 40 लाख में लिया | लेकिन उनका आईपीएल डेब्यू 2015 के आईपीएल में हुआ  और इस सेशन उन्होंने 14 मैच खेले जिसमे मात्र 16 की औसत एवं 158 के स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाये| आईपीएल 2016  में उन्हें Sunrisers हैदराबाद 4.2 करोड़ में अपने साइड किया  लेकिन दीपक  हुड्डा का  परफॉरमेंस निराशाजनक रहा दीपक ने 17 मैच में सिर्फ 144 रन बनाये ऐसा ही प्रदर्शन उनका आईपीएल 2017, 2018, 2019 तीनो सेशन में 30 मैच खेल कर 229 रन बस बनाये |

फिर अगले आईपीएल 2020 में उनको बेस प्राइस 50 लाख में पंजाब ने ख़रीदा | 2020-21 में पंजाब की तरफ से 19 मैच खेलकर  261 runs बनाये |आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में उन्हें 5 करोड़ 75 लाख में लखनऊ ने अपनी साइड किया दीपक ने  इस सीजन 15 मैचों में 451 रनो का योगदान दिया जिसमे उनकी 32.21 की औसत और 136.67 का स्ट्राइक रेट रहा |

 

दीपक हुड्डा उपलब्धि ( Deepak Hooda Achivements )

  • अंडर-19 वर्ल्ड कप 2014 में इंडिया की तरफ से second Highest (235) रन बनाये थे
  • अंडर-19 वर्ल्ड कप 2014 में इंडिया की तरफ से second Highest (11) विकेट लिए थे।
  • 2014-15  रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास में डेब्यू करते हुए सेंचुरी लगाने वाले बरोदा के दूसरे बल्लेबाज़ बने
  • 2014-15 विजय हज़ारे ट्रॉफी में लाला अमरनाथ पुरुस्कार जीता था
  • 2016-17 रणजी ट्रॉफी में बरोदा के तरफ से खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक बनाया।
  •  

 Deepak Hooda Net worth

दीपक हुड्डा की सालाना इनकम 1 मिलियन डॉलर से लेकर 5 मिलियन डॉलर के बीच में है। दीपक हुड्डा की नेटवर्थ उनकी मैच फीस,ब्रांड अम्बेस्डर और advertisement से है।

 

दीपक हुड्डा के बल्लेबाज़ी के आंकड़े ( Deepak Hooda Batting Stats )

Formet TEST ODI T-20 IPL
Match 0 8 9 95
Inning 0 6 7 75
Run 0 141 274 1236
Avg 0 28.20 58.80 20.26
Strike Rate 0 85.98 161.18 132.05
High Score 0 33 104 64
Deepak Hooda Biography in Hindi

FAQ:

Q: दीपक हुड्डा की उम्र कितनी है ?

Ans: 27 वर्ष (2022)

 

Q: दीपक हुड्डा की गर्लफ्रेंड कौन है ?

Ans: दीपक हुड्डा की फिलहाल गर्लफ्रेंड नहीं है।

 

Q; दीपक हुड्डा ने अपना पहला टी-20 शतक किसके खिलाफ बनाया है?

Ans: 28 June 2022 Vs आयरलैंड (104 Run 57 Ball).

 

Q: दीपक हुड्डा ने टी-20 क्रिकेट में डेब्यू कब किया ?

Ans: 24 Feb 2022 Vs Srilanka.

 

Q: दीपक हुड्डा ने ODI क्रिकेट में डेब्यू कब किया ?

Ans: 6 Feb 2022 Vs West Indies.

 

आज इस आर्टिकल में हमने बात की दीपक हूडा के जीवन परिचय के बारे में।

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तथा Deepka Hooda के बारे में आपको पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो अपने फॅमिली और दोस्तों में भी जरूर शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।

क्रिकेटर की बायोग्राफी पढ़ने के लिए आप डायरेक्ट Cricketer Biography कैटेगरी पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़े :

Surya Kumar Yadav Biography In Hindi

आइये जानते है iQOO के Z9 Turbo फोन के बारे में कीमत जान करके हो जाओगे हैरान। Vivo लेके आ चुका हैं अपना होश उड़ाने वाला फोन Xiaomi 14 Civi पाए अब 3 हजार सस्ता सेल शुरू खत्म हुआ इंतजार अब जल्द आ रहा है Panchayat Season 4 Panchayat Season 3 के हैरान करने वाले फैक्ट