Mahesh Babu Biography In Hindi | महेश बाबू का जीवन परिचय, फैमिली, वाइफ, करियर, नेटवर्थ

Mahesh Babu Biography In Hindi : हेलो दोस्तों आज हम एक ऐसे तमिल एक्टर की बात करने वाले है जो पूरे इंडिया में सुपरस्टार्स के तौर पर जाने जाते है जिनका क्रेज आज के युवा पर अलग ही लेवल पर छाया हुआ रहता है | वे अपनी साउथ इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर हीरो में से एक है|

Mahesh Babu Biography In Hindi

Mahesh Babu Biography In Hindi || Mahesh Babu in Hindi || महेश बाबू का जीवन परिचय, फैमिली, वाइफ, करियर, नेटवर्थ

महेश बाबू का जीवन परिचय

नाम (Name)महेश बाबू
उम्र (Age) 47 वर्ष (2022)
जन्म तिथि (Date of Birth) 9 अगस्त 1975
जन्म स्थान (Birth Place)  चेन्नई, तमिलनाडु
शिक्षा (Education)     ग्रेजुएट
कॉलेज का नाम (College Name) लोयोला कॉलेज, चेन्नई
पेशा (Profession)   अभिनेता
पिता का नाम (Father Name) कृष्णा घट्टामनेनी
माता का नाम (Mother Name) इंदिरा देवी
नागरिकता (Nationality)     भारतीय
धर्म (Religion)  हिन्दू
फिल्म डेब्यू (Film Debut) 1999 (राजा कुमारुडु)
Mahesh Babu Biography In Hindi

महेश बाबू का परिवार (Mahesh Babu Family)

महेश बाबू के परिवार में उनके माता पिता दो बड़े भाई और तीन बहने है जिनमे दो बड़ी है और एक छोटी बहन है  एवं उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे है | उनके पिता भी एक अभिनेता रह चुके है |

पिता का नाम कृष्णा घट्टामनेनी
माता का नाम इंदिरा देवी
सौतेली माता का नाम विजय निर्मला
भाई के नाम   रमेश बाबू और नरेश (सौतेला भाई)
बहन का नाम  पद्मावती, मंजुला और प्रियदर्शिनी
पत्नी का नाम  नम्रता शिरोडकर (अभिनेत्री)
बच्चो के नाम  पुत्र- गौतम कृष्ण  पुत्री- सितारा
Mahesh Babu Biography In Hindi

महेश बाबू की पत्नी (Mahesh Babu Wife)

महेश बाबू की मुलाकात नम्रता शिरोडकर से साल 2002 में मूवी वामसी की शूटिंग के दौरान हुयी थी जहा दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी और धीरे धीरे उनमे प्यार हो गया अभिनेत्री नम्रता महेश बाबू से दो साल बड़ी उम्र की है जिसके कारण महेश को अपने फैमिली को राजी करने में थोड़ा टाइम लगा | जिसके बाद दोनों की 10 फरवरी 2005 में उनकी शादी हो गयी |

         शादी के बाद नम्रता ने फिल्मो में काम करना बंद कर दिया |31 अगस्त 2006 में उनके पहले बच्चे ने जन्म लिया जिसका नाम गौतम कृष्ण है और 12 जुलाई 2012 में एक बेटी हुयी जिसका नाम सितारा है |

महेश बाबू करियर

महेश बाबू के पिता अभिनेता होने के कारण महेश बाबू ने सिर्फ 4 साल की उम्र में तेलगु फिल्म में उन्होंने कुछ सीन्स में बाल कलाकार के रूप फिल्म में रहे | फिर उसके बाद भी उन्होंने बाल कलाकार के रूप में और भी मूवीज में काम किया है | फिर इन्होने ग्रेजुएशन कम्पलीट कर एक्टिंग की ट्रेनिंग भी लेने लगे |

                     उनकी फिल्म में बतौर हीरो पहली मूवी कुमारूडू थी जो की 1999 में रिलीज़ हुयी थी इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा नज़र आयी थी फिर बाद में इसी मूवी को हिंदी में डव करके भी रिलीज़ किया गया रहा उनकी पहली फिल्म दोनों भाषाओ में हिट हुयी थी |

                इसके बाद वो लगातार फिल्मो में काम करते गए कुछ मूवीज फ्लॉप भी होती रही लेकिन उन्होंने समय समय पर सुपरहिट मूवीज भी दी है | साल 2006 में उनकी सबसे बड़ी मूवी पोकिरी आयी जो रिकॉर्ड तोड़ हिट हुयी और महेश बाबू में तेजी से फैंस बढ़ने को दिखे और बाद में यही फिल्म को 2009 में बॉलीवुड में Wanted नाम से बनाया गया |

   इसी प्रकार उन्होंने और भी हिट्स मूवीज देते गए है और फैंस को बहुत पसंद भी आयी है इस कारण उनकी पूरे इंडिया में सभी उनको बेस्ट हीरो मानते है | और दर्शक भी उनकी आने वाली मूवीज के इन्तजार में रहते है |

महेश बाबू इतना क्यों प्रसिद्ध है ?

महेश बाबू ने telugu में सुपरहिट फिल्मे तो दी ही है साथ ही उनकी हिंदी डब मूवीज ने भी दर्शको से खूब प्यार पाया है उनके सबसे ज्यादा प्रसिद्ध होने का मुख्य कारण उनका Simple Look के अलावा वे हमेशा से ही कभी दिखावा नहीं किया है और उनके नेचर को शब्दों से बया नहीं किया जा सकता है वे बिल्कुल सरल स्वभाव के है साथ ही वे समाज सेवा में भी हाथ बताते है और बच्चो के स्वस्थ और उनकी शिक्षा के लिए भी उन्होंने बहुत कुछ किया है और कर रहे है |

महेश बाबू नेटवर्थ (Mahesh Babu Networth)

महेश बाबू की नेटवर्थ की बात करे तो इंडियन रूपीस में तकरीबन 150 करोड़ रूपए है मिलियंस में बात करे तो 20 मिलियंस से ज्यादा की हो सकती है |

आज इस आर्टिकल में हमने बात की Mahesh Babu (Mahesh Babu in Hindi) के जीवन परिचय के बारे में।

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तथा Mahesh Babu के बारे में आपको पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो अपने फॅमिली और दोस्तों में भी जरूर शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।

यह भी पढ़े :

आइये जानते है iQOO के Z9 Turbo फोन के बारे में कीमत जान करके हो जाओगे हैरान। Vivo लेके आ चुका हैं अपना होश उड़ाने वाला फोन Xiaomi 14 Civi पाए अब 3 हजार सस्ता सेल शुरू खत्म हुआ इंतजार अब जल्द आ रहा है Panchayat Season 4 Panchayat Season 3 के हैरान करने वाले फैक्ट