Nomad Shubham Biography In Hindi | नोमाद शुभम का जीवन परिचय, फैमिली, एजुकेशन, यूट्यूब चैनल, ट्रैवलिंग करियर, नेटवर्थ

Nomad Shubham Biography In Hindi : हेलो दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है उस लड़के की जो अपनी 20 साल की उम्र बहुत सारे देशो में घूम चुके है|

Nomad Shubham Biography In Hindi

Nomad Shubham Biography In Hindi || Nomad Shubham kon hai || नोमाद शुभम का जीवन परिचय, फैमिली, एजुकेशन, यूट्यूबचैनल, ट्रैवलिंगकरियर, नेटवर्थ

नोमाद शुभम का जीवन परिचय

नाम (Name)      नोमाद शुभम (Nomad Shubham)
उम्र (Age)    20 वर्ष (2022)
जन्मतिथि (Date of Birth)2 दिसंबर 2002
जन्म स्थान (Birth Place)  भागलपुर, बिहार
शिक्षा (Education)                ज्ञात नहीं 
पिता का नाम (Father Name)      ज्ञात नहीं 
माता का नाम (Mother Name)ज्ञात नहीं
पेशा (Profession)                 यात्री, यूट्यूबर
नागरिकता (Nationality)    भारतीय
धर्म (Religion)        हिन्दू
Nomad Shubham Biography In Hindi

नोमाद शुभम कौन है ?

नोमाद शुभम जिनका असली नाम शुभम यादव है जो 2 दिसंबर 2002 को बिहार के भागलपुर जिले के एक छोटे से गांव मुंगेर में जन्मे है | इनको कम उम्र से ही घूमना बहुत ज्यादा पसंद था इन्होने मात्र 16-17 साल की उम्र से ही विदेश में घूमना शुरू कर दिया रहा और अभी तक ये बहुत से देशो में घूम चुके है और इनका यूट्यूब चैनल भी है जिसमे ये अपने द्वारा घूमे गए देशो को दिखाते है एवं अपना एक्सप्रिएंस भी शेयर करते है|

नोमाद शुभम का परिवार

शुभम के परिवार में उनके माता पिता है | उनके पिता जी एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है और उनके Cousin भाई बहिन भी है | उनके माता पिता के नामो की जानकारी अभी हमारे पास नहीं है |

नोमाद शुभम का करियर (Nomad Shubham Travelling Career)

नोमाद शुभम को शुरू से ही घूमना पसंद था उन्हें बचपन में अलग अलग गांवों में घूमने जाया करते थे | लेकिन जब वो स्कूल के बाद राजस्थान में कोटा से इंजीनिरिंग करने गए हुए थे  वही पर उन्होंने यूट्यूब में एक वीडियो देखी थी जिसमे बिना पैसो के घूमने का बताया गया रहा तो फिर वही से उन्होंने पढाई छोड़ कर travelling करने में लग जाते है |

             शुभम के घर में सभी को यह बता कर रखा था की वो इंडिया में ही अलग अलग जगह में जाकर कॉलेजेस का पता करने जा रहे है |  उनकी सबसे पहली विदेश यात्रा रशिया और कजाकिस्तान थी जिसमे उन्होंने वहा पर 1 महीने यात्रा की और उस समय उनकी उम्र मात्रा 17 वर्ष थी | उन्हें सिर्फ हिंदी भाषा आती थी और इंग्लिश भी थोड़ी बहुत जिसके कारण उन्हें थोड़ी दिक्कत हुयी लेकिन उन्होंने गूगल ट्रांसलेटर का बहुत उपयोग किया है |

             उन्होंने अभी तक 53 Country में घूम चुके है खास बात ये भी है की वे एक बार में सिर्फ लिफ्ट मांग कर 50000 KM से ज्यादा भी यात्रा कर चुके है | अलग अलग देशो में घूम चुके नोमाद शुभम का मानना है की सभी को यात्रा जरूर करना चाहिए ये पूरी दुनिया बहुत ही खूबसूरत है | 

नोमाद शुभम यूट्यूब चैनल (Nomad Shubham Youtube Channel)

 नोमाद शुभम ने तक़रीबन डेढ़ साल तो उन्होंने अपनी यात्रा की फोटो भी अपलोड नहीं की | लेकिन इन्होने अपने ट्रेवल व्लॉग 2019 में यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने लगे और अब तक ये अपने चैनल Nomad Shubham चैनल में 420 वीडियो डाल चुके है जिसमे उनको 2.33 मिलियन सब्सक्राइबर है| जिसमे ये अलग देशो में जाकर अपने ट्रेवल एक्सप्रिएंस शेयर करते है और अलग अलग कंट्री से हमे अबगत कराते है|

            साथ ही शुभम का मानना है की आप भी आसानी से ट्रेवल कर सकते है आपको अपने अंदर से हिम्मत जुटानी पड़ेगी और स्ट्रांग होना पड़ेगा | शुभम के अनुभव की बात की जाये तो उन्होंने बताया हुआ है की आपको हर जगह अच्छे लोगो से मुलाकात होती है सभी कंट्री में उनकी हेल्प की जाती है साथ ही वे अलग अलग देशो की भाषाओ को भी सीखते है|

नोमाद शुभम नेटवर्थ (Nomad Shubham Networth)

नोमाद शुभम की महीने की इनकम तक़रीबन 1 से 1.5 लाख तक हो जाती है जिसे वे अपने ट्रैवल में ही उपयोग करते है उनकी नेटवर्थ की बात करे तो 25 लाख करीब या उससे ज्यादा हो सकती है|

FAQ

Q. नोमाद शुभम की गर्लफ्रेंड कौन है ?

Ans: नोमाद शुभम की फ़िलहाल कोई गर्लफ्रेंड नहीं है |

Q. Nomad Shubham ki age kitni hai ?

Ans: नोमाद शुभम 2022 के अनुसार 20 साल के है |

Q : Nomad Shubham Kon hai ?

Ans : नोमाद शुभम जिनका असली नाम शुभम यादव है जो 2 दिसंबर 2002 को बिहार के भागलपुर जिले के एक छोटे से गांव मुंगेर में जन्मे है | इनको कम उम्र से ही घूमना बहुत ज्यादा पसंद था इन्होने मात्र 16-17 साल की उम्र से ही विदेश में घूमना शुरू कर दिया रहा और अभी तक ये बहुत से देशो में घूम चुके है और इनका यूट्यूब चैनल भी है जिसमे ये अपने द्वारा घूमे गए देशो को दिखाते है एवं अपना एक्सप्रिएंस भी शेयर करते है|

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया Nomad Shubham कौन है ? उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तथा नोमाद शुभम के बारे में आपको पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी होगी।

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो अपने फॅमिली और दोस्तों में भी जरूर शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।

2 thoughts on “Nomad Shubham Biography In Hindi | नोमाद शुभम का जीवन परिचय, फैमिली, एजुकेशन, यूट्यूब चैनल, ट्रैवलिंग करियर, नेटवर्थ”

Leave a Comment

आइये जानते है iQOO के Z9 Turbo फोन के बारे में कीमत जान करके हो जाओगे हैरान। Vivo लेके आ चुका हैं अपना होश उड़ाने वाला फोन Xiaomi 14 Civi पाए अब 3 हजार सस्ता सेल शुरू खत्म हुआ इंतजार अब जल्द आ रहा है Panchayat Season 4 Panchayat Season 3 के हैरान करने वाले फैक्ट