Shreyas Iyer Biography In Hindi | श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय, उम्र, फैमिली, करियर, नेटवर्थ

Shreyas Iyer Biography In Hindi : श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के मिडिल आर्डर के बल्लेबाज़ है जो की दाये हाथ से बल्लेबाज़ी करते है | श्रेयस अय्यर IPL टीम में अभी कोलकाता टीम का हिस्सा है | आज हम श्रेयस अय्यर के बचपन से लेकर क्रिकेटर बनने तक के सफर को जानेंगे |

Shreyas Iyer Biography In Hindi
Shreyas Iyer Biography In Hindi

Shreyas Iyer Biography In Hindi | श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय, उम्र, फैमिली, करियर, नेटवर्थ

श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय

नामश्रेयस अय्यर
उम्र28 वर्ष (2022)
जन्मतिथि6 दिसंबर 1994
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
शिक्षाग्रेजुएट
कॉलेजR A Podar College Of Commerce & Economics
पेशाक्रिकेटर (बैट्समैन)
बैटिंगराइट हैंड बैट्समैन
बोलिंगराइट आर्म लेगब्रेक
नागरिकताभारतीय
धर्महिन्दू
टेस्ट डेब्यू25 नवंबर 2021 Vs न्यूज़ीलैण्ड
वन डे डेब्यू10 दिसंबर 2017 Vs श्रीलंका
टी-20 डेब्यू1 नवंबर 2017 Vs न्यूज़ीलैण्ड
आईपीएल डेब्यू9 अप्रैल 2015 Vs चेन्नई सुपर किंग्स
Shreyas Iyer Biography In Hindi

श्रेयस अय्यर फैमिली

श्रेयस अय्यर के परिवार में उनके माता पिता और एक बहन है | श्रेयस के पिता जी एक बिज़नेसमैन है | श्रेयस को क्रिकेटर बनने के लिए उनके माता पिता ने हमेशा उनका साथ दिया है |

  • पिता का नाम          संतोष अय्यर
  • माता का नाम          रोहिणी अय्यर
  • बहन का नाम          श्रेष्ठा अय्यर

श्रेयस अय्यर करियर

श्रेयस अय्यर को बचपन से ही क्रिकेट बहुत पसंद था जिसके कारण उनके पिता ने उनका एडमिशन स्पोर्ट्स क्लब में करवा दिया श्रेयस अय्यर एक अच्छे स्पोर्ट्स प्लेयर है जिसमे फुटबॉल और क्रिकेट उनको ज्यादा पसंद था | श्रेयस अय्यर जब 12 साल के हुए तो उनका दाखिला शिवाजी पार्क ज़िमखाना में करवा दिया जहा पर उनके कोच प्रवीण आमरे थे | श्रेयस अय्यर ने कॉलेज की तरफ से भी बहुत मैच खेले है जिसमे उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया |

             श्रेयस अय्यर का साल 2014 के U-19 वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन हुआ जहा पर उन्हें सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका मिला पहले मैच में उन्होंने 36 रन बनाये दुसरे में 59 और तीसरे मैच 66 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमे 5 चौके और 4 छक्के लगाए |

       श्रेयस अय्यर को 2014-15 रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम से खेलने का मौका मिला जिसमे वो शुरुआती 2 मैच में तो फ्लॉप हुए लेकिन उन्होंने जबरजस्त वापसी करते हुए 10 मैचों की 17 इनिंग्स में 809 रन बनाये जिसमे उन्होंने 6 फिफ्टी और 2 सेंचुरी लगायी साथ ही उन्होंने इस सीजन 98 चौके और 12 छक्के लगाए |

श्रेयस अय्यर का आईपीएल करियर

श्रेयस अय्यर के रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम उनको आईपीएल में मिला | 2015 के आईपीएल में उन्हें दिल्ली की टीम ने 2 करोड़ 60 लाख देकर अपनी टीम में शामिल किया | श्रेयस अय्यर ने 9 अप्रैल 2015 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया जिसमे वे मात्र 7 रन बना सके | श्रेयस अय्यर ने अपने चौथे आईपीएल मैच में अपना पहला अर्द्धशतक ज्यादा जिसमे उन्होंने 60 रन 40 बालों में बनाये | उन्होंने इस साल 14 मैच खेलकर 439 रन बनाये जिसमे 4 फिफ्टी मारी और 41 चौके और 21 छक्के भी लगाए थे |

            श्रेयस अय्यर 2021 तक टीम दिल्ली कैपिटल्स का ही हिस्सा रहे जिसमे उन्होंने बहुत सी मैच विनिंग पारिया खेली है | 2020 आईपीएल में वे टीम को बतौर कप्तान फाइनल तक ले गए रहे | साल 2022 आईपीएल में उन्हें KKR की टीम ने अपनी टीम में शामिल किया और श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया | श्रेयस ने IPL 2022 में 14 मैचों में 401 रन बनाये | लेकिन उनकी टीम कुछ करीबी मुकाबले हार गयी जिसके कारण वे उनकी टीम फ़ाइनल की रेस से बाहर हो गयी |

श्रेयस अय्यर IPL स्टैट्स

Match101
Innings101
Runs2776
Best96
AVG31.55
SR125.40
50s19
100s0
4s237
6s99
Shreyas Iyer Biography In Hindi

श्रेयस अय्यर का इंटरनेशनल करियर

श्रेयस अय्यर ने 1 नवंबर 2017 में अपना टी-20 डेब्यू न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ किया जिसमे उनकी बैटिंग नहीं आयी थी | दुसरे मैच में उन्होंने 23 व तीसरे में 6 रन बनाये थे | श्रेयस अय्यर का वन डे डेब्यू 10 दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ हुआ जिसमे वे सिर्फ 9 रन बना सके लेकिन बचे हुए दो मैचों में उन्होंने शानदार अर्द्धशतक जड़ कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया |

                  श्रेयस अय्यर ने अपना टेस्ट डेब्यू न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 25 नवंबर 2021 में किया जिसमे उन्होंने फर्स्ट इनिंग में सेंचुरी जड़ी और दूसरी इनिंग में फिफ्टी जिसके कारण वे मैन ऑफ़ द मैच भी रहे | इंडिया की तरफ से डेब्यू मैच में सेंचुरी मरने वाले 16 वे खिलाडी बने |

श्रेयस अय्यर International स्टैट्स

FormatTestODIT-20
Match53046
Innings92742
Runs42211081029
Best10510374
AVG46.8942.6233.19
SR68.6296.52136.65
50s3117
100s110
4s5210684
6s92141
Shreyas Iyer Biography In Hindi

श्रेयस अय्यर नेटवर्थ 

श्रेयस अय्यर की नेटवर्थ तक़रीबन 50 करोड़ की ऊपर की है | जो की एक अनुमानित नेटवर्थ है |

FAQ

Q. श्रेयस अय्यर के पिता का क्या नाम है ?

Ans: श्रेयस अय्यर के पिता का नाम संतोष अय्यर है |

Q. श्रेयस अय्यर की उम्र कितनी है ?

Ans: श्रेयस अय्यर की उम्र साल 2022 के अनुसार 28 साल है | श्रेयस अय्यर की जन्म तिथि 6 दिसंबर 1994 है |

आज इस आर्टिकल में हमने बात की श्रेयस अय्यर के जीवन परिचय के बारे में।

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तथा Shreyas Iyer के बारे में आपको पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो अपने फॅमिली और दोस्तों में भी जरूर शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।

क्रिकेटर की बायोग्राफी पढ़ने के लिए आप डायरेक्ट Cricketer Biography कैटेगरी पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़े :

2 thoughts on “Shreyas Iyer Biography In Hindi | श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय, उम्र, फैमिली, करियर, नेटवर्थ”

Leave a Comment

आइये जानते है iQOO के Z9 Turbo फोन के बारे में कीमत जान करके हो जाओगे हैरान। Vivo लेके आ चुका हैं अपना होश उड़ाने वाला फोन Xiaomi 14 Civi पाए अब 3 हजार सस्ता सेल शुरू खत्म हुआ इंतजार अब जल्द आ रहा है Panchayat Season 4 Panchayat Season 3 के हैरान करने वाले फैक्ट