Virat Kohli Biography In Hindi | विराट कोहली जीवन परिचय, जन्म स्थान, फैमिली, करियर, रिकॉर्ड, एजुकेशन, वाइफ, नेटवर्थ 

Virat Kohli Biography In Hindi : विराट कोहली हर सख्स की जुवा पर ये नाम रहता है और क्यों न रहे वे अपने प्रदर्शन से रिकार्ड्स की झड़ी लगाने वाले बल्लेबाज़ जो है तो आज हम विराट कोहली के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे|

Virat Kohli Biography In Hindi

Virat Kohli Biography In Hindi || Cricketer VIrat kohli Biography || VIrat kohli Biography Hindi विराट कोहली जीवन परिचय, जन्म स्थान, फैमिली, करियर, रिकॉर्ड, एजुकेशन, वाइफ, नेटवर्थ 

विराट कोहली का जीवन परिचय

नाम (Name) विराट कोहली
उम्र (Age)  34 वर्ष (2022)
जन्म तिथि (Date of Birth) 05 नवम्बर 1988
जन्म स्थान (Birth Place) दिल्ली
शिक्षा (Education)  12th
पिता का नाम (Father Name) स्व. प्रेम कोहली
माता का नाम (Mother Name)सरोज कोहली
पेशा (Profession)     क्रिकेटर (बैट्समैन)
बैटिंग (Batting)   राइट हैंड बैट्समैन
बोलिंग (Bowling) राइट आर्म मीडियम
नागरिकता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion)   हिन्दू  
टेस्ट डेब्यू (Test Debut) 20 जून 2011 Vs West Indies
वन डे डेब्यू (ODI Debut)  18 अगस्त 2008 Vs Sri Lanka
टी-20 डेब्यू (T-20 Debut) 12 जून 2010 Vs Zimbabwe
आईपीएल डेब्यू (IPL Debut) 18 अप्रैल 2008 Vs Kolkata
जर्सी नंबर (Jersey No.)    18
Virat Kohli Biography In Hindi

विराट कोहली का परिवार (Virat Kohli Family)

विराट कोहली के फैमिली में अभी उनकी माता है उनके पिता की साल 18  दिसम्बर 2006 में अंतिम सांसे ली थी उनके पिता एक क्रिमिनल एडवोकेट थे | उनके क्रिकेटर बनने के पीछे उनका पिता का बहुत बड़ा हाथ था | उनसे बड़े एक भाई और एक बहन भी है | साथ ही उनकी पत्नी और एक बेटी भी है |

पिता का नाम स्व. प्रेम कोहली
माता का नाम  सरोज कोहली
पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा कोहली
बेटी का नाम     वामिका कोहली
भाई का नाम     विकास कोहली
भाभी का नाम    चेतना कोहली
भतीजे का नाम  आर्य कोहली
बहन का नाम     भावना कोहली
जीजाजी का नाम   संजय धींगरा
भांजा भांजी के नाम आयुष धींगरा 
महक धींगरा
Virat Kohli Biography In Hindi

विराट कोहली करियर

विराट कोहली को छोटी सी उम्र से ही क्रिकेट खेलता पसंद करते थे जिसके कारण उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट अकैडमी में एडमिशन करवा दिया था | उनके 8th क्लास तक उनके स्कूल में खेल का कोई नाम ही नहीं था जिसके कारण उनके पिता जी ने 9th क्लास से दुसरे स्कूल में एडमिशन करवा दिया जिसमे खेल भी शामिल हो जिसके बाद वे अकैडमी के साथ साथ स्कूल में भी उनके क्रिकेट की बारीकियां अच्छे से सीखी उनके दिल्ली क्लब में उन्हें राज कुमार शर्मा से ट्रेनिंग ली थी | उनको क्रिकेट से इतना लगाव था की उन्होंने 12th के बाद कोई पढाई नहीं की |इनके क्रिकेट की बात की जाते तो इन्होने साल 2002 में इनका U-15 में सिलेक्शन हो गया रहा और इनके लगातार  प्रदर्शन करते हुए साल 2008 U-19 वर्ल्ड कप में सेलेक्ट हुए और इन्होने वर्ल्ड कप में कप्तान भी नियुक्त हुए | विराट कोहली ने  6 मैच खेलते हुए 1 सेंचुरी मारते हुए टोटल 235 रन बनाये थे वे टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर थे और इंडिया की तरफ से दुसरे जिसके चलते इंडिया को 2nd टाइम U-19 वर्ल्ड कप विजेता बनाया |  जिसकी वजह से वो पहली ही आईपीएल में RCB की तरफ से खेले |

विराट कोहली आईपीएल करियर (Virat Kohli IPL Career)

  विराट कोहली की आईपीएल की शुरुआत फर्स्ट आईपीएल 2008 से ही हो गयी थी जो की RCB की तरफ से खेले थे और अभी भी RCB की तरफ से ही खेलते है | उन्होंने आईपीएल के पहले ही मैच में अपना डेब्यू किया रहा जिसमे वो मात्रा 1 रन बना कर बोल्ड हो गए थे | उन्होंने पूरे सीजन 13 मैच खेलकर 165 रन बनाये थे जिनमे उनका  सर्वाधिक स्कोर 38 रन था | धीरे धीरे इन्होने अपने गेम को बढ़ाते हुए हर सीजन अच्छा परफॉर्म करते गए है जिसके कारण ये RCB के सबसे लोकप्रिय खिलाडी है | इन्होने आईपीएल 2016 में सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक के आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन 973 बनाने वाले खिलाडी है साथ ही इन्होने 2016 आईपीएल में 4 शतक और 7 अर्धशतक जड़े थे| विराट आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर है |

विराट कोहली आईपीएल स्टैट्स (Virat Kohli IPL Stats)     

Match223
Innings215
Runs6624
HS113
AVG36.20
SR  129.15
100s5
50s 44
4s 578
6s218
Virat Kohli Biography In Hindi

Note : यह डाटा Cricbuzz से लिया गया है।

विराट कोहली इंटरनेशनल करियर (Virat Kohli International Career)

विराट कोहली के अन्तर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत 18 अगस्त 2008 में श्रीलंका में वनडे सीरीज के साथ हुयी थी झा वे अपने पहले मैच में मात्रा 12 रन बस बनाये थे लेकिन उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया रहा उन्होंने 5 मैचों में 159 रन बनाये थे जो की इंडिया की तरफ से दुसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले थे |

इसके बाद उन्हें टी-20 में 2010 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया जिसमे उन्होंने नाबाद 26 रनो की पारी खेली | और वर्तमान में टी-20 में इंडिया कि तरफ से सर्वाधिक रन व 50 बनाने का रिकॉर्ड इनके नाम है |

उनका टेस्ट डेब्यू 2011 में वेस्टइंडीज में हुआ जिसमे उन्होंने पहली इनिंग में 4 रन बनाये व दूसरी में 10 उनका वेस्टइंडीज दौरा ख़ास नहीं गया रहा | लेकिन जल्द ही इन्होने अपने आप को टाइम दिया जिसके कारण इनकी बैटिंग में सुधर होता गया यही कारण है कि इन्होने सभी फॉर्मेट में 50 कि avg से रन बनाये है और आने वाले समय में ये सचिन के 100 शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते है |

विराट कोहली स्टैट्स (Virat Kohli International Cricket Stats)

FormatTestODIT-20
Match102262115
Innings  173253107
Runs8074123444008
HS254183122
AVG49.5357.6852.74
SR55.6992.84137.97
200s 700
100s27431
50s286437
4s 9101159356
6s24126117
Virat Kohli Biography In Hindi

Note : यह डाटा Cricbuzz से लिया गया है।

विराट कोहली नेटवर्थ (Virat Kohli Networth)

विराट कोहली की नेटवर्थ देखी जाये तो वे महीने की 5 करोड़ से ज्यादा कमाते है साथ ही उनकी सालाना इनकम 60 करोड़ से ज्यादा है और नेटवर्थ उनकी 120 मिलियन डॉलर से ज्यादा है रूपीस में बात करे तो 900 करोड़ से ज्यादा है |

FAQ:

Q : विराट कोहली पंजाबी है क्या ?

ANS : जी हाँ विराट कोहली पंजाबी है ।

Q : Virat kohli ki kitni century hai

ANS : Virat Kohli के वर्तमान में इंटरनेशनल मैच में 71 सेंचुरी है। टेस्ट में 27,वनडे में 43 तथा टी-20 में 1 शतक है।

Q : Virat kohli ki umar kitni hai

ANS : Virat Kohli वर्तमान में 34 साल के है।

Q : Virat kohli ki sampatti kitni hai

ANS : विराट कोहली की नेटवर्थ देखी जाये तो वे महीने की 5 करोड़ से ज्यादा कमाते है साथ ही उनकी सालाना इनकम 60 करोड़ से ज्यादा है और नेटवर्थ उनकी 120 मिलियन डॉलर से ज्यादा है रूपीस में बात करे तो 900 करोड़ से ज्यादा है |

Q : Virat kohli ki beti ka naam

ANS : VIrat Kohli की बेटी का नाम वामिका कोहली है।

आज इस आर्टिकल में हमने बात की Virat Kohli के जीवन परिचय के बारे में।

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी तथा Virat Kohli के बारे में आपको पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो अपने फॅमिली और दोस्तों में भी जरूर शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।

क्रिकेटर की बायोग्राफी पढ़ने के लिए आप डायरेक्ट Cricketer Biography कैटेगरी पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़े :

1 thought on “Virat Kohli Biography In Hindi | विराट कोहली जीवन परिचय, जन्म स्थान, फैमिली, करियर, रिकॉर्ड, एजुकेशन, वाइफ, नेटवर्थ ”

Leave a Comment

आइये जानते है iQOO के Z9 Turbo फोन के बारे में कीमत जान करके हो जाओगे हैरान। Vivo लेके आ चुका हैं अपना होश उड़ाने वाला फोन Xiaomi 14 Civi पाए अब 3 हजार सस्ता सेल शुरू खत्म हुआ इंतजार अब जल्द आ रहा है Panchayat Season 4 Panchayat Season 3 के हैरान करने वाले फैक्ट